संविदा कर्मियों की हड़ताल से 192 सेंटरों पर टीकाकरण ठप

वेतन विसंगति व समायोजन समेत विभिन्न मांगों को लेकर एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) के संविदा कर्मियों की हड़ताल शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रही। सीएमओ कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे संविदा कर्मियों ने नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 11:51 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 11:51 PM (IST)
संविदा कर्मियों की हड़ताल से 192 सेंटरों पर टीकाकरण ठप
संविदा कर्मियों की हड़ताल से 192 सेंटरों पर टीकाकरण ठप

जेएनएन, रामपुर : वेतन विसंगति व समायोजन समेत विभिन्न मांगों को लेकर एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) के संविदा कर्मियों की हड़ताल शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रही। सीएमओ कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे संविदा कर्मियों ने नारेबाजी की। चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक हड़ताल खत्म नहीं की जाएगी। हड़ताल से 193 सेंटरों पर वैक्सीनेशन का कार्य ठप है।

संविदा कर्मियों की हड़ताल उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के प्रदेश स्तरीय आह्वान पर की गई है। 30 नवंबर से जिले में तैनात संविदा पर तैनात चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, एएनएम, एनएचएम के अधिकारी व कर्मचारी कर्मी हड़ताल पर हैं। शुक्रवार को कर्मचारियों का कहना था कि हमारी जायज मांगों को सरकार अनदेखा कर रही है। महाराजगंज में एएनएम के आत्महत्या करने की सूचना मिलने पर धरनास्थल पर सभी ने दो मिनट का मौन रखकर शोक जताया। कर्मचारियों का कहना था कि एएनएम आगरा की रहने वाली थी। वह आगरा में रिक्त पदों पर तबादला न होने से परेशान थी। सात सूत्री मांगों में रिक्त पदों पर तबादला किए जाने की भी मांग शामिल है। यदि सरकार हमारी मांग मान लेती तो एएनएम की जान बच जाती। उधर, हड़ताल से रोजाना कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य प्रभावित हो रहा है। शुक्रवार को 300 सेंटर पर वैक्सीनेशन होना था, लेकिन हड़ताल के चलते 108 सेंटरों पर ही वैक्सीनेशन हो सका। धरने पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद उबैस, जिला मंत्री रेहान खां, डीपीएम अंकित कुमार, डीसीपीएम प्रभात कुमार, डा. योगेश यादव, डा. रियाज, मोहम्मद अनादिल, एएनएम कल्पना, मेघा गुप्ता, जसप्रीत सिंह जस्सी, शाहीन, रहमान, प्रीति चौधरी आदि रहे।

chat bot
आपका साथी