शिक्षक के खाते से दो लाख उड़ाए

स्वार, जासं : शिक्षक की सैलरी से चेक द्वारा बैंक से लगभग दो लाख रुपये निकालने के मामले में शिक्षक पर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 10:37 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 10:37 PM (IST)
शिक्षक के खाते से दो लाख उड़ाए
शिक्षक के खाते से दो लाख उड़ाए

स्वार, जासं : शिक्षक की सैलरी से चेक द्वारा बैंक से लगभग दो लाख रुपये निकालने के मामले में शिक्षक परेशान हो गया। शिक्षक ने संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे डीएम से शिकायत कर समाधान कराने की मांग की है।

मुहल्ला रसूलपुर निवासी अजीम खां जिला बनारस स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर तैनात है। नगर स्थित भारतीय स्टैट बैंक की शाखा के उनका खाता है। खाते में उनकी सैलरी भी आती है। संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे डीएम आन्जनेय कुमार सिंह को पत्र सौंपा। पिछले वर्ष चेकबुक के लिए आवेदन किया था, लेकिन बैंक ने चेक बुक उपलब्ध नहीं कराई। लगभग एक माह पूर्व उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि 155000 रुपये और दूसरे मैसेज में 43000 हजार रुपये निकाल लिए। शिक्षक घबरा गया और बैंक शाखा प्रबंधक से संपर्क किया तो जानकारी दी कि यह रकम चेकों द्वारा दूसरी बैंक की शाखाओं में ट्रांसफर हुई है। तब उसने छानबीन की तो पता चला कि नाम की चेकबुक 12 मार्च 2019 को स्टेट बैंक की शाखा से रिलीफ करा ली गई है। मामला शाखा प्रबंधक के संज्ञान में आया तो बैंक कर्मियों में हड़कंप मच गया।रजिस्टर में अजीम खां के नाम से चेक बुक दर्ज है। शिक्षक के हस्ताक्षर भी नहीं हैं। इसके बावजूद बैंक से गायब हुई चेकबुक की बैंक ने मामले की रिपोर्ट दर्ज भी नहीं कराई। तहरीर शिक्षक ने पुलिस को भी दी, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई न कर टरका दिया। शिक्षक ने डीएम से कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी