आइजी अमिताभ ठाकुर के मामले में कल गवाही देंगे तीन पुलिस अधिकारी Rampur News

पुलिस अधिकारी गुरुवार को डीजी प्रशिक्षण सुजानवीर सिंह के सामने देंगे गवाही।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 06:01 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 06:01 PM (IST)
आइजी अमिताभ ठाकुर के मामले में कल गवाही देंगे तीन पुलिस अधिकारी Rampur News
आइजी अमिताभ ठाकुर के मामले में कल गवाही देंगे तीन पुलिस अधिकारी Rampur News

रामपुर, जेएनएन। आइपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर के खिलाफ प्रचलित विभागीय जांच में रामपुर में तैनात रहे तीन पुलिस अधिकारी गुरुवार को डीजी प्रशिक्षण सुजानवीर सिंह के सामने अपनी गवाही देंगे।

धमकी देने का है आरोप

दिसंबर 2016 में शुरू हुई इस जांच में अमिताभ पर अपनी पत्नी एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर के साथ रामपुर पहुंचकर पूर्व मंत्री आजम खान के खिलाफ भड़काऊ बात कहने तथा बर्खास्त सिपाही मुहम्मद रफी को जान से मरने की धमकी देने का आरोप है। नूतन ठाकुर के मुताबिक इन मामलों की जांच चल रही है। गवाह रफी तथा सोनू कुमार कठेरिया द्वारा अमिताभ से जान को खतरा बताते हुए लखनऊ जाने के लिए सुरक्षा मांगी गई थी। इसपर एसपी रामपुर ने इन्हें पुलिस सुरक्षा में लखनऊ भेजा था, जहां इनके द्वारा गवाही दी गई थी। अब इस मामले में रामपुर में तैनात रहे पूर्व सीओ राहुल कुमार, ओपी आर्या व दिनेश कुमार शुक्ला गवाही देंगे। इनमें राहुल कुमार तथा श्री आर्या ने सोनू कठेरिया द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे की विवेचना की और उसमें फाइनल रिपोर्ट लगाई थी। जबकि, दिनेश शुक्ला ने मुहम्मद रफी के आरोपों के संबंध में जांच कर आरोपों को प्रमाणित नहीं होना बताया था। राहुल कुमार वर्तमान में अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एटा, दिनेश कुमार शुक्ला, पुलिस उपाधीक्षक मेरठ तथा ओपी आर्य, पुलिस उपाधीक्षक सीबीसीआइडी बरेली सेक्टर के पद पर तैनात हैं। 

chat bot
आपका साथी