अधिवक्ता ने थाने के सामने ही पत्नी को दे दिया तीन तलाक

अधिवक्ता ने थाने के सामने ही पत्नी को दे दिया तीन तलाक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 11:02 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:09 AM (IST)
अधिवक्ता ने थाने के सामने ही पत्नी को दे दिया तीन तलाक
अधिवक्ता ने थाने के सामने ही पत्नी को दे दिया तीन तलाक

जागरण संवाददाता, रामपुर : तीन तलाक को लेकर कानून बनने के बाद भी जिले में ऐसे मामलों में कमी नहीं आ रही। अब शहर कोतवाली क्षेत्र में तीन तलाक का मामला सामने आया है, जहा अधिवक्ता पति ने थाने के सामने ही पत्‍‌नी को तीन तलाक दे दिया।

तीन तलाक का मुकदमा शहर के मुहल्ला मदरसा कोहना की हिना खां ने दर्ज कराया है। रिपोर्ट में कहा कि वर्ष 2011 में निकाह शाहबाद गेट निवासी एक अधिवक्ता से हुआ था। शादी के बाद उनके तीन बच्चे हुए, जिसमें दो बेटे और एक बेटी है। शादी के कुछ साल बाद पति से मतभेद होने लगे। वह मायके आ गई। पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा कराया। एक माह पहले उन्हें जानकारी मिली की पति दूसरी शादी कर रहा है। इस पर वह 30 नवंबर को शहर कोतवाली शिकायत करने पहुंच गई। आरोप है कि वहा पति और ससुराली भी आ गए। सास-ससुर के उकसाने पर पति ने कोतवाली गेट के बाहर ही उसे तीन तलाक दे दिया। पुलिस में शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई, जिस पर महिला ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। महिला ने बताया कि उसका पति अधिवक्ता है। एसपी के आदेश पर शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। शहर कोतवाल राजकुमार शर्मा ने बताया कि मुकदमे में पति समेत ससुर और सास को नामजद किया है।

chat bot
आपका साथी