बच्चों को ईमानदारी सिखाने का बीड़ा उठाएं अभिभावक

बचों को ईमानदारी सिखाने का बीड़ा उठाएं अभिभावक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 10:25 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 10:25 PM (IST)
बच्चों को ईमानदारी सिखाने का बीड़ा उठाएं अभिभावक
बच्चों को ईमानदारी सिखाने का बीड़ा उठाएं अभिभावक

जागरण संवाददाता, रामपुर : सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत अपेक्स ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन में भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड द्वारा ईमानदारी एक जीवनशैली पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आयोजन मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। उसके बाद उन्हें पुष्प अर्पित किए गए।

इस अवसर पर शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. लाजमीत कौर ने कहा कि परिवार और शैक्षणिक संस्थाओं से बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने की बातें सीखने को मिलती हैं। ऐसे में अभिभावकों एवं शिक्षकों का दायित्व बढ़ जाता है। हमें चाहिए कि हम अपने व्यवहार को संयमित रखें। यदि परिवार और स्कूलों में ही झूठ और कपट का माहौल मिलेगा तो बच्चे भी उसे ही ग्रहण करेंगे। देखने में आता है कि आज हम कदम-कदम पर झूठ का सहारा लेने लगे हैं। इसका गलत प्रभाव हमारे छात्र-छात्राओं पर पड़ता है और वे गलत राह पर बढ़ जाते हैं। हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड के अधिकारी बीबी जोशी ने कहा कि आज कोई क्षेत्र भ्रष्टाचार से अछूता नहीं है। इसको समाप्त करने के लिए आवश्यक है कि हम आने वाली पीढि़यों में ईमानदारी का गुण विकसित करें। उन्होंने विद्यार्थियों को ईमानदारी की शपथ दिलवाई। एमसी मीणा ने कहा कि आज हम महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहे हैं। उन्होंने अपना जीवन ईमानदारी से बिताया और हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत बने। हमें उनसे प्रेरणा लेकर ईमानदारी का पक्ष लेना चाहिए। संचालन संस्थान की ट्रेनिग एंड प्लेसमेंट अधिकारी नेहा सलवान ने किया। डिप्टी जनरल मैनेजर सतर्कता एसडी सिंह, संदीप बुधियाल, प्रवीण कुमार, गौरव सक्सेना, डीडी चीमा व एमएस रजा आदि रहे।

chat bot
आपका साथी