रामलीला मंच पर हुआ सुंदरकांड का पाठ

कोसी मंदिर मार्ग स्थित श्री सनातन रामलीला कमेटी की ओर से रामलीला मंच पर बुधवार को सुंदरकांड का पाठ किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:41 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:41 PM (IST)
रामलीला मंच पर हुआ सुंदरकांड का पाठ
रामलीला मंच पर हुआ सुंदरकांड का पाठ

जागरण संवाददाता, रामपुर : कोसी मंदिर मार्ग स्थित श्री सनातन रामलीला कमेटी की ओर से रामलीला मंच पर बुधवार को सुंदरकांड का पाठ किया गया। महामंत्री वीरेंद्र गर्ग ने बताया कि इस बार कोराना काल के चलते रामलीला मंचन के स्थान पर रामचरित मानस का पाठ कराया जा रहा है। इस मौके पर सुभाष चंद्र नंदा, हरिओम गुप्ता, सुनील कुमार अग्रवाल, मनोज कुमार अग्रवाल, सुनील कुमार गोयल सोनी ताऊ, अजय अग्रवाल, ज्ञान प्रकाश गुप्ता, राम प्रताप, अरुण अग्रवाल, ईशान सक्सेना, रेनू सक्सेना मौजूद रहे। उधर सिविल लाइंस आदर्श कालोनी में श्री हरि आदर्श रामलीला कमेटी की ओर से रामलीला मंचन स्थल पर श्री रामचरित मानस का भजनों के माध्यम से पाठ किया गया। महामंत्री राकेश जुनेजा ने बताया कि रामायण का पाठ 25 अक्टूबर तक रोजाना रात में नौ से 10 बजे तक होगा। इस मौके पर सुभाष नंदा, रामस्वरूप बांगा, राधा किशन सिडाना, नवीन भाटिया, अनिल अरोरा, महेश जुनेजा आदि मौजूद रहे। उधर ज्वालानगर रामलीला मैदान में श्री आदर्श रामलीला कमेटी की ओर से भगवान श्री राम का भजनों के माध्यम से गुणगान किया गया। इस मौके पर अवधेश शर्मा, डॉ.तेजवीर, विशाल शर्मा, चितरंजन श्रीवास्तव, मोहित मेहरोत्रा, राजू शर्मा, त्रिभुवन पंडित, दिनेश गुप्ता, अनुज सक्सेना आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी