महिला समूहों द्वारा तैयार की जा रही गन्ने की नर्सरी

इस कार्य योजना को साकार बनाने के लिए गन्ना विकास परिषद द्वारा महिला स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 06:05 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 06:05 PM (IST)
महिला समूहों द्वारा तैयार की जा रही गन्ने की नर्सरी
महिला समूहों द्वारा तैयार की जा रही गन्ने की नर्सरी

जागरण संवाददाता, रामपुर : गन्ना विभाग की ग्रामीण महिलाओं को रोजगार देने की एनएफएसएम योजना रंग ला रही है, महिलाओं के स्वयं सहायता समूह द्वारा मिलक नारायणपुर क्षेत्र में गन्ने सिगल बड/बड चिप सीड लिग विधि के आधार पर उन्नत प्रजाति के गन्ने की पौध तैयार की जा रही है। गन्ना विकास परिषद मिलक नारायणपुर के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक साहब सिंह सत्यार्थी ने बताया कि महिलाओं के समूह द्वारा तैयार की जा रही पौध को खरीदने में किसानों का भी उत्साह बढ़ा है।

उन्होंने बताया को बड चिप विधि के लिए आठ माह की स्वस्थ एवं कीट रहित गन्ना फसल से नर्सरी तैयार करने के लिए गन्ने का चुनाव किया गया, स्वस्थ आंखों वाले रोग मुक्त गन्ने से उसकी आंखों को बिना क्षति पहुंचाए बड चिप निकालते हुए पोट ट्रे में बुबाई से पहले गन्ने को उपचारित किया जाता है। एक पोट ट्रे के 42 खानों में बालू एवं मिट्टी को सही अनुपात में कार्बनिक खाद मिलाकर महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा सिगल बिड चिप सीडलिग की नर्सरी तैयार की जा रही है। बताया कि इस कार्य योजना को साकार बनाने के लिए गन्ना विकास परिषद द्वारा महिला स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है।

chat bot
आपका साथी