लिग परिवर्तन होने से बदले परीक्षा केंद्र 

दढि़याल क्षेत्र के दो कालेजों में पढ़ने वाले छात्रों का लिग परिवर्तन होने से उनके परीक्षा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 10:41 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 10:41 PM (IST)
लिग परिवर्तन होने से बदले परीक्षा केंद्र 
लिग परिवर्तन होने से बदले परीक्षा केंद्र 

दढि़याल : क्षेत्र के दो कालेजों में पढ़ने वाले छात्रों का लिग परिवर्तन होने से उनके परीक्षा केंद्र बदल गए। अभिभावकों और कालेज को जानकारी हुई तो परीक्षा सचिव बरेली से लिग संशोधन ओर अनुमति के बाद परीक्षा कराई गई।

क्षेत्र के सुभाष स्मारक इंटर कॉलेज खांडी खेड़ा में इंतकाब पुत्र अशरफ अली विज्ञान वर्ग का छात्र है । उसका लिग महिला वर्ग हो गया था, जिसके कारण उसका नाम परीक्षा केंद्र खांडी खेड़ा में जुड़ गया । बाद में परीक्षा सचिव बरेली से संशोधन ओर अनुमति के बाद परीक्षा केंद्र गांधी इंटर कालेज में स्थानांतरण कर परीक्षा कराई गई। उधर रामफल इंटर कालेज किशनपुर दुर्ग नगला में छात्र मुर्सलीन पुत्र मोहम्मद हनीफ का लिग परिवर्तन हो गया। नाम महिला वर्ग में जुड़ने से सरकथल स्थित क्षत्रिय कुलभूषण महाराणा प्रताप इंटर कालेज में शामिल हो गया। उसका वर्ग संशोधन कर उसको परीक्षा केंद्र रेनबो इंटर कालेज में स्थानांतरण किया गया। वहीं कुंडेसरा स्थित सीएस इंटर कालेज में इंटरमीडिएट की संस्थागत छात्राएं सानिया, सिमरनजीत कौर, शिवि, गुरप्रीत कौर स्वाति का विषय नागरिक शास्त्र के स्थान पर अर्थशास्त्र हो गया । परीक्षा केंद्र गांधी इंटर कालेज है। परीक्षा प्रभारी नत्थू सिंह यादव ने बताया कि उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनके विषय संशोधन की कार्रवाई की जा रही है। उधर परीक्षा केंद्रों पर तहसीलदार टांडा तथा डीडीआर मुरादाबाद ने भ्रमण किया।

chat bot
आपका साथी