सख्ती का खौफ.. पहले दिन हिदी के पेपर में ढाई हजार ने छोड़ी परीक्षा

कुल 23173 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा पहले दिन नहीं पकड़ा गया कोई नकलची

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 10:39 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 10:39 PM (IST)
सख्ती का खौफ.. पहले दिन हिदी के पेपर में ढाई हजार ने छोड़ी परीक्षा
सख्ती का खौफ.. पहले दिन हिदी के पेपर में ढाई हजार ने छोड़ी परीक्षा

जागरण संवाददाता, रामपुर : मंगलवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा जनपद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में प्रारंभ हुई। इस दौरान परीक्षा केंद्रों के चारों ओर पुलिस छावनी का सा नजारा दिखाई दिया। कड़ी व्यवस्था का खौफ यह रहा पहले दिन हिदी के पेपर में ही 2520 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। कुल 23173 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। पहले दिन कोई नकलची नहीं पकड़ा गया।

परीक्षा शुरू होने से घंटा भर पहले ही परीक्षार्थियों का केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गया था। केंद्र के सौ मीटर की परिधि के अंदर किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पूरी तरह वर्जित था। विद्यालय के गेट पर पहुंचने पर परीक्षार्थियों को कई स्थानों पर तलाशी के दौर से गुजरना पड़ा। सघन तलाशी के बाद ही उन्हें परीक्षा कक्ष में जाने दिया गया। इस सब के बीच कई परीक्षार्थियों के चेहरों पर तनाव के चिह्न भी दिखाई दिए। प्रशासन द्वारा की जा रही सख्ती का असर बोर्ड की परीक्षा में पहले दिन ही दिखाई दे गया। नकल न हो पाने के चक्कर मे ऐसे परीक्षार्थी परीक्षा में ही शामिल नहीं हुए, जो सिर्फ नकल के भरोसे ही थे। पहली परीक्षा में कुल 25693 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जबकि मात्र 23173 परीक्षार्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। इस दौरान 2520 परीक्षार्थी परीक्षा देने ही नहीं पहुंचे। प्रारंभिक हिदी के पेपर में मात्र दो परीक्षार्थी ही पंजीकृत थे, जिनमें से एक ने ही परीक्षा दी।

केंद्रों के चक्कर लगाती रही टीमें

इस दौरान उप शिक्षा निदेशक ज्योति प्रसाद ने टीम सहित केंद्रों का भ्रमण किया। इनके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेटों की टीम भी लगातार परीक्षा केंद्रों के चक्कर लगाती रही। लापरवाही कतई क्षम्य नहीं होगी: डीएम

जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने कई केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक कक्ष में जाकर व्यवस्थाएं देखी तथा केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि वे माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का गंभीरतापूर्वक अनुपालन सुनिश्चित कराएं। साथ ही किसी भी प्रकार से परीक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कराने के निर्देश भी दिए। कहा कि इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही कतई क्षम्य नहीं होगी। हिदी पंजीकृत 25693

उपस्थित 23173

अनुपस्थित 2520 प्रारंभिक हिदी

पंजीकृत 2

उपस्थित 1

अनुपस्थित 1

chat bot
आपका साथी