थानों पर आने वाली शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करें प्रभारी : एसपी

जागरण संवाददाता रामपुर पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने थानों पर आने वाली शिकायतों।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 11:34 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:06 AM (IST)
थानों पर आने वाली शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करें प्रभारी : एसपी
थानों पर आने वाली शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करें प्रभारी : एसपी

जागरण संवाददाता, रामपुर : पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने थानों पर आने वाली शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए।

शनिवार को थाना समाधान दिवस के अवसर पर थानों में आने वाली शिकायतों को सुना गया। इस दौरान एसपी अचानक अजीमनगर थाने पहुंच गए। वहां आई शिकायतों को देखा। फरियादियों की बात सुनी। उनकी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए निस्तारित करने के निर्देश दिए। बाद में एसपी ने अजीमनगर थाने का निरीक्षण भी किया।

इस दौरान थाने में बनी कोविड हेल्प डेस्क, कंप्यूटर रूम, थाना परिसर, मैस, बैरक, मालखाना, कार्यालय को चेक किया। थाना कार्यालय पर बने रजिस्टर का रख-रखाव देखा। रजिस्टर में अंकित की जाने वाली प्रविष्टियों को भी चेक किया। पुलिस कर्मियों की भी समस्याएं सुनीं। उन्हें दूर कराने के लिए थाना प्रभारी सुभाष चंद्र मावी को जरूरी निर्देश दिए। जिले के सभी थानों में हुए समाधान दिवस के मौके पर 25 शिकायतें आईं, जिनमें आठ का निस्तारण कर दिया गया। बाकी शिकायतों को निस्तारण के लिए संबंधित पुलिस कर्मियों को सौंप दिया गया। उन्हें 24 घंटे में शिकायतों के निस्तारण की हिदायत दी गई।

chat bot
आपका साथी