मास्क न लगाने वालों पर सख्त हुए एसपी, पुलिस कर्मियों से भी वसूला जुर्माना
रामपुर कोरोना महामारी अभी थम नहीं रही है। इससे बचाव के लिए मास्क लगाना जरूरी है।
रामपुर : कोरोना महामारी अभी थम नहीं रही है। इससे बचाव के लिए मास्क लगाना जरूरी है, लेकिन लोग बिना मास्क के ही सड़कों पर ही घूम रहे हैं। अब ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी जुर्माना लगाने के आदेश दिए हैं। गुरुवार को पुलिस ने अभियान चलाकर चार पुलिस कर्मियों और चार सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की। उनसे जुर्माना भी वसूला। पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम खुद सड़क पर उतर आए। पुलिस के साथ कई जगह चेकिग की। इसके अलावा टीम बनाकर अभियान चलाने के निर्देश दिए। कहा कि पुलिस महानिदेशक ने मास्क न लगाने वालों के खिलाफ सख्त आदेश दिए हैं। इस संबंध में पुलिस महानिदेशक की ओर से हाईकोर्ट में भी शपथ पत्र दाखिल किया गया है, जिसमें कहा गया है कि सभी व्यक्तियों द्वारा मास्क लगाने को लेकर पुलिस सख्ती से काम करेगी। रामपुर में भी पुलिस महानिदेशक के आदेश का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। मास्क न लगाने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ-साथ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। अभी जुर्माना डाला जा रहा है, अगर नहीं सुधरे तो रिपोर्ट भी कराई जाएगी।