धूमधाम से मनाया सर सैयद अहमद खां का जन्मदिन

धूमधाम से मनाया सर सैयद अहमद खां का जन्मदिन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 06:36 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:36 PM (IST)
धूमधाम से मनाया सर सैयद अहमद खां का जन्मदिन
धूमधाम से मनाया सर सैयद अहमद खां का जन्मदिन

रामपुर : अलीगढ़ पब्लिक स्कूल में एमयू के संस्थापक सर सैयद अहमद खां का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सबसे पहले बच्चों ने कुरआन की तिलावत की, फिर उन्हें खिराजे अकीदत पेश की गई।

प्रधानाध्यापक अब्दुल फराज खां ने उनके जीवन से जुड़ी बातों को बच्चों से साझा किया। कहा कि वह ऐसा व्यक्तित्व थे जिनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणास्त्रोत रहा है। उन्होंने देश में आधुनिक शिक्षा की शुरुआत करते हुए मुहम्मद एंग्लो ओरियंटल कॉलेज की स्थापना की। यह ही आगे चल कर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के नाम से मशहूर हुआ। कहा कि सर सैयद ने ही उर्दू को भारतीय मुसलमानों की सामूहिक भाषा बनाने को जोर दिया। 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के बाद उन्होंने असबाबे बगावत-ए-हिद नाम से किताब लिखी, जिसमें उन्होंने ब्रिटिश सरकार की आलोचना की। उनका मानना था कि भारतीयों को ब्रिटिश सरकार के प्रति वफादार नहीं रहना चाहिए। इस दौरान तिमाही परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। वजीहा खान, माला सिन्हा, शीबा व शहनाज आदि रहे।

chat bot
आपका साथी