सड़कों पर अतिक्रमण न करें दुकानदार

रामपुर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने गुरुवार को जिला प्रशासन नगर पालिका के अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न इलाकों में भ्रमण किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 12:29 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 12:29 AM (IST)
सड़कों पर अतिक्रमण न करें दुकानदार
सड़कों पर अतिक्रमण न करें दुकानदार

रामपुर : उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने गुरुवार को जिला प्रशासन, नगर पालिका के अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न बाजारों में भ्रमण किया। इस दौरान दुकानदारों से सड़कों पर अतिक्रमण न करने की अपील की।

जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ने कहा कि सड़क पर सामान लगाना किसी भी प्रकार से उचित नहीं है। उन्होंने सभी दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि दुकान का सामान सड़कों पर न सजाएं। इस दौरान जिन दुकानदारों ने अपना सामान सड़क पर रखा था। उन्हें समझाया कि आज के बाद सड़क पर सामान न रखें। आज सिर्फ समझाया और चेतावनी दी जा रही है। कल से नगर प्रशासन एवं नगर पालिका द्वारा अभियान चलाकर सामान को जब्त कर, जुर्माना लगाया जाएगा तथा कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इसलिए सभी दुकानदारों से अपील है कि सभी अपनी दुकान का सामान दुकान के अंदर ही रखें। सड़क पर सामान रखने से कोई लाभ नहीं होता। बल्कि सड़क पर रास्ता तंग होने से जाम लगता है। जाम वाले बाजारों में ग्राहक भी नहीं आना चाहते। जाम से बचने के लिए वह दूसरे बाजार और अन्य दुकानों से सामान खरीदना पसंद करते हैं। इसलिए ऐसा कोई काम न करें, जिससे बाजारों में जाम की समस्या पैदा हो। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, जिला महामंत्री मुहम्मद शाहिद शमसी, शकेब शमसी, शुऐब मुहम्मद खां, उजैर शमसी, इमरान सलीम, राम बाबू गुप्ता, वजाहत अली खां, बिलाल शमसी, हारिस शमसी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी