ग्रामीणों ने प्रधान पर लगाए घोटाले के आरोप

रामपुर जासं तहसील स्वार के खेमपुर व इमरती खेमपुर गांवों के लोगों ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 06:22 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:22 PM (IST)
ग्रामीणों ने प्रधान पर लगाए घोटाले के आरोप
ग्रामीणों ने प्रधान पर लगाए घोटाले के आरोप

रामपुर, जासं : तहसील स्वार के खेमपुर व इमरती खेमपुर गांवों के लोगों ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। पत्र में प्रधान पर सरकारी धनराशि हड़पने का आरोप लगाया है। कहा है राज्य वित्त/14वें वित्त आयोग की धनराशि को उन सीसी रोड एवं नालियों के नाम पर निकाला गया है, जिनका निर्माण पूर्व में जिला पंचायत एवं ब्लॉक स्तर के अलावा विधायक एवं संसद निधि से करवाया जा चुका है। ऐसा करके फर्जी ढंग से लाखों रुपये हड़प कर लिए गए हैं। विकास के नाम पर यहां की स्थिति बहुत खराब है। अधिक कार्य कराए नहीं गए हैं। जो भी करवाए हैं, उनकी गुणवत्ता बहुत खराब है। आगे कहा है कि वर्ष 2016 से अब तक शौचालयों के नाम पर आया पैसा भी हड़प लिया गया है। नए शौचालय नहीं बनवाए गए। पुराने शौचालयों की रंगाई-पुताई करके घोटाला किया गया है। इसके अलावा भी कई आरोप पत्र में लगाए गए हैं। जांच कर कार्रवाई की मांग की है। पत्र पर नामे अली, अनवर अली, तारिक मुहम्मद, इंतजार अली व मुहम्मद अली के हस्ताक्षर हैं।

chat bot
आपका साथी