शहजादनगर थाना प्रभारी पर गिरी गाज, लाइन हाजिर

एक माह पहले लखनऊ एसटीएम द्वारा 25 हजार लीटर अवैध अल्कोहल से।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 12:21 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 12:21 AM (IST)
शहजादनगर थाना प्रभारी पर गिरी गाज, लाइन हाजिर
शहजादनगर थाना प्रभारी पर गिरी गाज, लाइन हाजिर

जागरण संवाददाता, रामपुर : एक माह पहले लखनऊ एसटीएम द्वारा 25 हजार लीटर अवैध अल्कोहल से भरा टैंकर पकड़ने के मामले में चल रही जांच का असर अब नजर आने लगा है। आइजी मुरादाबाद रमित शर्मा के नाराजगी के बाद पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने शहजादनगर थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके अलावा शाहबाद कोतवाली के प्रभारी नरेंद्र त्यागी को भी पुलिस लाइन भेजा है। मॉनिटरिग सेल के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार को शहजादनगर थाना प्रभारी और अपराध शाखा से निरीक्षक शिव चरन सिंह को शाहबाद कोतवाली का प्रभारी बनाया है। शहजादनगर थाना प्रभारी पर हुई कार्रवाई को एक माह पहले शहजादनगर क्षेत्र के कमोरा गांव में पकड़े अल्कोहल से जोड़कर देखा जा रहा है। 12 जून की रात पुलिस ने शराब बनाने के काम में आने वाला 25 हजार लीटर अल्काहोल से लदा टैंकर पकड़ा था। इसके साथ ही तीन लोग भी गिरफ्तार किए गए थे। इनमें मुख्य आरोपित धमोरा निवासी राजेंद्र सक्सेना राजू भी शामिल था। यह कार्रवाई एसटीएफ लखनऊ और पुलिस ने संयुक्त रूप से की थी। यह मामला अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था के पास भी पहुंचा था। उन्होंने आइजी रमित शर्मा को जांच पड़ताल कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसमें स्थानीय पुलिस के साथ ही आबकारी अधिकारियों की भूमिका की जांच के निर्देश दिए थे। आइजी ने इस मामले की जांच मुरादाबाद के एसएसपी को सौंपी थी, लेकिन उनका तबादला हो गया। आइजी ने रामपुर के एसपी को पत्र भेजक इस संबंध में की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी मांगी थी। आइजी पांच जुलाई को जांच पड़ताल के लिए खुद भी रामपुर आए थे। मौका मुआयना भी किया था। उनके साथ मंडल के पांचों जिलों के एक-एक अपर पुलिस अधीक्षक और एक-एक क्षेत्रधिकारी भी थे।

chat bot
आपका साथी