एसडीएम ने दो डंपरों को लिया कब्जे में

एसडीएम ने दो डंपरों को लिया कब्जे में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 10:39 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 10:39 PM (IST)
एसडीएम ने दो डंपरों को लिया कब्जे में
एसडीएम ने दो डंपरों को लिया कब्जे में

स्वार, जासं : डीएम की सख्ती के बावजूद कोसी नदी से खनन कर वाहनो में भर नदी किनारे लगे स्टोन क्रेशरों पर सप्लाई किया जा रहा है। सूचना पर एसडीएम राकेश कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार राजेश शर्मा, लेखपाल दीपक भटनागर, अनीस अहमद खां, रियाज अहमद, जहीन आलम खां आदि राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। स्टोन क्रेशर के गेट से खनन से भरे दो ओवरलोड डंपरों को कब्जे में कर मसवासी पुलिस को सौंप सीज करने की कार्रवाई की है। वहीं एसडीएम ने स्टोन क्रेशर पर पहुंच कोसी नदी से निकला ताजा खनन का डंप पाया। एसडीएम ने स्टोन क्रेशर संचालक के खिलाफ जांच रिपोर्ट डीएम को भेजी है। अन्य स्टोन क्रेशर व खनन के धंधेबाजों में हड़कंप मचा है। एसडीएम राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि स्टोन क्रेशर पर कोसी नदी से खनन कर वाहनो में भर सप्लाई करने की सूचना मिलने पर खनन से भरे वाहनों को कब्जे में करने के साथ ही स्टोन क्रेशर पर डंप की जांच रिपोर्ट डीएम को भेजी है।

chat bot
आपका साथी