कागजों में ही कर दिया सैनिटाइजेशन, गंदगी का भी बुरा हाल

जागरण संवाददाता बिलासपुर कोरोना संक्रमण एवं संचारी रोगों से बचाव को लेकर जहां शासन अ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 03:44 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 03:44 PM (IST)
कागजों में ही कर दिया सैनिटाइजेशन, गंदगी का भी बुरा हाल
कागजों में ही कर दिया सैनिटाइजेशन, गंदगी का भी बुरा हाल

जागरण संवाददाता, बिलासपुर : कोरोना संक्रमण एवं संचारी रोगों से बचाव को लेकर जहां शासन और प्रशासन सतर्क है। लेकिन, स्थानीय अधिकारी इसको लेकर लापरवाह बने हुए हैं। दो दिनों की बंदी के बावजूद नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक कहीं पर भी न तो सैनिटाइजेशन करवाया गया, न ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त की गई। जिस कारण नगर और गांवो में जगह-जगह गंदगी पसरी है।

प्रदेश सरकार ने शनिवार और रविवार को बंद करके अधिकारियों को नगर व गांवों को साफ-सुथरा करवाने के साथ-साथ सैनिटाइजेशन करवाने का आदेश जारी किया था। लेकिन, दोनों दिन नगर से लेकर गांवों तक न तो सैनिटाइजेशन किया गया और न ही सफाई व्यवस्था के लिए कोई कदम उठाए गए। अधिकारियों व कर्मचारियों ने दफ्तरों में बैठकर ही कागजो में सैनिटाइजेशन कर दिया। क्षेत्र के पजाबा, मिलक मुंडी, कुईया, खोदलपुर, मुल्लाखेड़ा आदि गांवों में गंदगी जस की तस बनी रही। नगर में भी सफाई व्यवस्था बदहाल रही। उपजिलाधिकारी राजेश कुमार के अनुसार स्वच्छता व सैनिटाइजेशन को लेकर तहसील स्तर से मॉनिटरिग करवाई जा रही है। नगर में सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने तथा सैनिटाइजेशन के लिए ईओ को निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी