आढ़ती के 21 लाख रुपये हड़पने में रिपोर्ट

बिलासपुर : तीन व्यक्तियों द्वारा आढ़ती के चावल के 21 लाख रुपये हड़पने के मामले में पुलिस अधीक्ष

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 12:07 AM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 12:07 AM (IST)
आढ़ती के 21 लाख रुपये हड़पने में रिपोर्ट
आढ़ती के 21 लाख रुपये हड़पने में रिपोर्ट

बिलासपुर : तीन व्यक्तियों द्वारा आढ़ती के चावल के 21 लाख रुपये हड़पने के मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मुहल्ला शिवबाग मंडी निवासी पुरुषोत्तम कुमार गोयल का कहना है कि वह महावीर एग्रो इण्डस्ट्रीज में पार्टनर है। दो फरवरी 17 को उनकी मुलाकात राजेंद्र कुमार से हुई थी। उक्त व्यक्ति ने कमल बजाज से मिलवाया। वह अपने आपको अमेरा फूडर्स लिमिटेड का पार्टनर बताया था। इस दौरान आढ़ती ने भरोसा जताते हुए कमल बजाज को मार्च 2017 में पांच गाड़ी चावल भेज दिया। उसकी कीमत 3828182 थी। इसके पश्चात उसने 17 लाख रूपये का भुगतान कर दिया। बाद में आढ़ती द्वारा बकाया 2128182 रुपये की रकम मांगी, तो उसने टाल-मटोल शुरु कर दी। इसके पश्चात आढ़ती द्वारा रकम दिए जाने का दबाव बनाया। तब पता चला की वह पार्टनर नहीं, बल्कि कर्मचारी होने पर आढ़ती के पैरों तले जमीन खिसक गई। बाद में आढ़ती द्वारा चावल की रकम फर्म के स्वामियों से मांगी तो उन्होंने इन्कार कर दिया। पुलिस ने एसपी के निर्देश पर कमल बजाज निवासी आदर्शनगर, फिरोजपुर, सुखवीर ¨सह समरा, राजवीर ¨सह समरा निवासीगण सादिक रोड फरीदकोट पंजाब समेत तीन आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जासं

chat bot
आपका साथी