क्रीड़ा समारोह में रवि का रहा दबदबा

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा समारोह के दौरान छात्र वर्ग में रवि कुमार का दबदबा रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 07:15 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 07:15 PM (IST)
क्रीड़ा समारोह में रवि का रहा दबदबा
क्रीड़ा समारोह में रवि का रहा दबदबा

जागरण संवाददाता, बिलासपुर : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा समारोह के दौरान छात्र वर्ग में रवि कुमार का दबदबा रहा। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्थित क्रीड़ा प्रांगण में बुधवार को 22वां वार्षिक क्रीड़ा समारोह के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

1500 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में आदिल खां पहले, राजकिरन ने दूसरे जबकि रवि कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। चार सौ मीटर दौड़ छात्र वर्ग में रवि कुमार ने प्रथम, आकाश यादव ने द्वितीय एवं इमरान अली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला प्रक्षेप छात्र वर्ग में विजय प्रथम, मुकेश कुमार द्वितीय तथा जगजीत ¨सह ने तृतीय स्थान पाया। ऊंची कूद में रवि यादव प्रथम, आदिल खां द्वितीय एवं जसवंत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद छात्रा वर्ग में निशा भारती ने पहला, रुबी ने दूसरा स्थान पाया। गोला प्रक्षेप में नीतू शर्मा ने प्रथम, निशा भारती ने द्वितीय तथा नीतू कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चार सौ मीटर दौड़ में ¨पकी ने पहला, लक्ष्मी ने दूसरा एवं पूनम ने तीसरा स्थान पाया। बाद में प्राचार्य एमए गौरी ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डाक्टर पीके गर्ग, डाक्टर आईबी महापात्र, डाक्टर बी नाज, डाक्टर अवतार दीक्षित, डाक्टर निशा वर्मा, डाक्टर हेमंत कुमार, डाक्टर दिव्यांशु कुमार ¨सह, डाक्टर वंदना राठौर, गिरीश, भूपेंद्र पाठक, नंदकिशोर, मनोज, साहब ¨सह आदि मौजूद रहे। संचालन क्रीड़ा प्रभारी डाक्टर नीलिमा ¨सह एवं डाक्टर विजय कुमार तिवारी ने किया।

chat bot
आपका साथी