प्रदर्शनी मेले में छात्र-छात्राओं ने बनाई रंगोली

विजयी छात्र-छात्राओं को प्रबंधक ने मेडल व पुरस्कार देकर किया सम्मानित

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 10:37 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 10:37 PM (IST)
प्रदर्शनी मेले में छात्र-छात्राओं ने बनाई रंगोली
प्रदर्शनी मेले में छात्र-छात्राओं ने बनाई रंगोली

जागरण संवाददाता, स्वार : जमुना देवी इंटर कालेज में प्रदर्शनी मेले में छात्र-छात्राओं ने विज्ञान, कला, कृषि, रंगोली आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। विजयी छात्र-छात्राओं को प्रबंधक ने मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

शनिवार को गांव रायपुर चुन्नावाला में जमुना देवी इंटर कालेज में छात्र-छात्राओं द्वारा कालेज में प्रदर्शनी मेले का आयोजन हुआ। छात्र- छात्राओं ने कला, विज्ञान, कृषि यंत्र, रंगोली आदि प्रतियोगिताएं में मॉडल बनाए, जिसमें धूमपान से होने वाली हानियों के बारे में बताया। ईंधन समाप्त होने पर वाहनों को बैट्री से किस प्रकार चलाया जा सकता है। छात्राओं ने घर पर व्यर्थ की सामग्री उचित उपयोग करने व सजाने की मॉडल प्रस्तुत किए।

विज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम वरुण कुमार, रंजीत सिंह, द्वितीय स्वाति सागर, हिमांशु, तृतीय मोज्जम खां, महफूज, दिनेश, मोनू रहे। कला प्रतियोगिता में प्रथम निदा बी, रीना, मन्तशा, द्वितीय बुशरा, गुलशन बी, तृतीय हिना, हुमा, अंकिता रहीं। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम दरक्शा बी, निशा कम्बोज, बुशरा, पूजा, द्वितीय निदा, सना, प्रिया, पूजा स्थान पर रहीं। विजयी छात्र-छात्राओं को कालेज प्रबंधक अजय सागर ने मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कहा कि सभी बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए, जिससे बच्चे की अंदर की कला में निखार आ सके। आगे को बेहतर करने की प्रेरणा मिले। प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह, अध्यापक देवेंद्र सिंह, मोहम्मद आरिफ, विमल चंद, जयप्रकाश, मित्रपाल सिंह, वसीम अहमद, मलखान सिंह, कुमारी ज्योति, डौली, प्रीक्षा, पूनम, प्रीति, कुमकुम, पूजा आदि रहीं।

chat bot
आपका साथी