गेहूं खरीद में मंडल में रामपुर अव्वल

भास्कर सिंह रामपुर प्रदेश भर में 15 जून को गेहूं खरीद पूरी हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 10:52 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 10:52 PM (IST)
गेहूं खरीद में मंडल में रामपुर अव्वल
गेहूं खरीद में मंडल में रामपुर अव्वल

भास्कर सिंह, रामपुर : प्रदेश भर में 15 जून को गेहूं खरीद पूरी हो रही है। मंगलवार को खरीद का आखिरी दिन है। इस बार जिले में रिकार्ड खरीद हुई है। मंडल के अन्य जिलों में जहां खरीद का आंकड़ा एक लाख तक नहीं पहुंच सका, वहीं 1.41 लाख मीट्रिक टन से अधिक खरीद के साथ रामपुर अव्वल है। प्रदेश की बात करें तो रामपुर टाप टेन में शामिल हो गया है।

शासन के आदेश पर सभी जिलों में पहली अप्रैल से गेहूं खरीद की जा रही है। इस बार गेहूं खरीद का सरकार की ओर से लक्ष्य नहीं मिला है। हालांकि पिछले साल 1.59 लाख मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य मिला था, जिसके सापेक्ष 96700 मीट्रिक टन खरीद हुई थी। लेकिन, इस बार मई माह तक 1.18 लाख मीट्रिक टन खरीद हो चुकी है। खरीद के लिए शुरुआत में 95 क्रय केंद्र बनाए गए थे। बाद में इनकी संख्या बढ़ाकर 123 हो गई थी। 13 जून तक जिले में 141716 मीट्रिक टन खरीद हो चुकी है। इसमें 140567 मीट्रिक टन गेहूं एफसीआइ को भेज दिया है।

जिला खाद्य विपणन अधिकारी अनुपम निगम ने बताया कि अभी तक 24730 पंजीकृत किसानों ने गेहूं बेचा है। इन्हें 279 करोड़ का भुगतान होना है, जिसमें 253 करोड़ का भुगतान किसानों को कर दिया गया है। गेहूं खरीद में मंडल के अन्य जिलों से यहां ज्यादा खरीद हुई है। प्रदेश में भी हम इस बार टाप टेन में शामिल हैं। पिछले साल प्रदेश में रामपुर का 13वां स्थान था, लेकिन इस साल सातवें स्थान पर हैं। 13 जून तक मंडल में गेहूं खरीद की स्थिति

मुरादाबाद - 67831 मीट्रिक टन

सम्भल - 85581 मीट्रिक टन

अमरोहा - 33091 मीट्रिक टन

बिजनौर - 31634 मीट्रिक टन

रामपुर - 141716 मीट्रिक टन

chat bot
आपका साथी