बारिश से चरमराई बिजली व्यवस्था

रामपुर: लगातार बारिश से शहर की बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। लाइनों में रोज फॉल्ट हो र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 10:47 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 10:47 PM (IST)
बारिश से चरमराई बिजली व्यवस्था
बारिश से चरमराई बिजली व्यवस्था

रामपुर: लगातार बारिश से शहर की बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। लाइनों में रोज फॉल्ट हो रहे हैं। इसके साथ ही ट्रांसफार्मर भी फुंक रहे हैं। इस बीच घंटों अघोषित कटौती की जाती है, जिससे लोग परेशान हैं। बिजली अव्यवस्था से लोगों के दैनिक कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। शहर के कई इलाकों में ट्रांसफार्मरों की हालत खराब है। इस कारण शहर में जरा सी बारिश होने पर फॉल्ट की समस्या बनी रहती है। पूरे जिले की बिजली व्यवस्था पर असर पड़ रहा है। शहर में बारिश के मौसम में ट्रांसफार्मर फॉल्ट होने की समस्या के साथ ओवरलोड की मार झेलते है। बारिश के कारण जहां लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, वहीं बिजली कटौती की समस्या झेलनी पड़ रही है। कही बिजली लाइनों में फॉल्ट हो रहा है तो कई जगह नमी के कारण ट्रांसफार्मर में फॉल्ट होने की समस्या बढ़ गई है। बिजली आपूर्ति ठीक करने के लिए बिजली कर्मचारियों को घंटों मशक्कत करनी पड़ रही है। बीते दिनों सबसे ज्यादा अजीतपुर बिजलीघर क्षेत्र के नवाब गेट, शाहबाद गेट, डूंगरपूर के क्षेत्रों की बिजली प्रभावित रही। कई बार बारिश के कारण शहर में लो और हाई वोल्टेज की समस्या पैदा हो रही है। ऐसे में लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अधिशासी अभियंता सचिन कुमार का कहना है बारिश में अक्सर फॉल्ट की समस्या आती रहती है, लेकिन फॉल्ट होने पर उसको तुरंत सही करने के टीम भेजी जाती। कुछ दिनों से बिजली सप्लाई का बुरा हाल है। बिजली का आने जाने का कोई समय नहीं है। इस कारण और अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अनुज शुक्ला शहर में बिजली सप्लाई का बुरा हाल बना हुआ है। कभी फॉल्ट तो कभी मरम्मत के नाम पर शहर में कटौती होती रहती है। फरमान बिजली की काटौती को लेकर विभाग कोई सुधार नहीं कर रहा है। रात में भी कटौती होती है, जिस कारण रात में सही से सो नहीं पा रहे है। सलमान ट्री¨पग को लेकर पूरा शहर परेशान है, लेकिन कुछ सयम से बिजली व्यवस्था में कुछ सुधार तो हुआ है, लेकिन बारिश अधिक होने से बिजली प्रभावित हो रही है। अजय दीक्षित

chat bot
आपका साथी