मंदिर में हुआ हवन
मंदिर में हुआ हवन
मंदिर में हुआ हवन मंदिर में हुआ हवन मंदिर में हुआ हवन
Publish Date:Wed, 05 Aug 2020 07:17 PM (IST) Author: Jagran
दढि़याल, जासं : अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के अवसर पर नगर समेत ग्रामीण इलाकों में हर्षोल्लास का माहौल रहा। ग्राम पीपली नायक मंदिर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के खंड प्रचार प्रमुख वीरेंद्र सिंह भाल के द्वारा हवन कराया गया। पंडित नरेंद्र शर्मा ने विधि-विधान के साथ हवन सम्पन्न कराया। इस मौके पर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रोहताश सिंह, अमित प्रजापति, कुणाल काम्बोज, अजय कुमार, संजीव, अनमोल, शीशपाल आदि मौजूद रहे। उधर नगर दढि़याल, फत्तावाला, नारायणपुर, भावपुरा आदि गांवों में आतिशबाजी छोड़कर मिठाई बांटी गई।