श्री राम मंदिर के भूमि पूजन पर व्यापारियों ने बांटी मिठाई

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 05:16 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:24 PM (IST)
श्री राम मंदिर के भूमि पूजन पर व्यापारियों ने बांटी मिठाई
श्री राम मंदिर के भूमि पूजन पर व्यापारियों ने बांटी मिठाई

रामपुर, जासं : अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।

इस दौरान जिलाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि पीढि़यां गुजर गईं इस इंतजार में, किस्मत वाले हैं हम, कि साक्षी हो रहे हैं राम मंदिर के शिलान्यास में। कहा आज का दिन इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा, क्योंकि लगभग 500 वर्ष के इंतजार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आज के दिन मंदिर निर्माण की नींव अयोध्या में रखी गई है। यह हिदुस्तान की जनता का वर्षों से सपना था, जो आज पूर्णता की और अग्रसर हो गया। आज का दिन दीपोत्सव की भांति मनाया जा रहा है। इस दौरान सभी ने एक-दूसरे को मंदिर के भूमि पूजन की बधाई दीं। इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष विपुल गुप्ता, नगराध्यक्ष कमल रस्तोगी, नवीन, हरजीत सिंह, हरीश अरोरा, मुनीश गुप्ता, बसंत प्रजापति, संजीव जिदल, केशव गुप्ता, राजू अरोरा, श्याम, प्रशांत, सर्वेश रस्तोगी, मनोज रस्तोगी, राकेश टंडन, विपुल गुप्ता, सरदार भजन सिंह बत्रा, अश्विनी मिश्रा, धर्मदास सैनी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी