सुविधा शुल्क न देने पर क्रय केंद्र प्रभारी ने किसान को टरकाया

क्रय केंद्र पर धान तुलवाने गए किसान से केंद्र प्रभारी ने सुविधा शुल्क की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:53 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:53 PM (IST)
सुविधा शुल्क न देने पर क्रय केंद्र प्रभारी ने किसान को टरकाया
सुविधा शुल्क न देने पर क्रय केंद्र प्रभारी ने किसान को टरकाया

जासं, स्वार : क्रय केंद्र पर धान तुलवाने गए किसान से केंद्र प्रभारी ने सुविधा शुल्क की मांग की। आरोप है कि जब उसने देने से मना किया तो धान में नमी बताकर वहां से टरका दिया गया। पीड़ित ने जिलाधिकारी को पत्र भेज कर कार्रवाई की मांग की है।

रतनपुरा गांव निवासी मेराज अहमद ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि 15 अक्टूबर को वह क्रय केंद्र पर धान का सेंपल लेकर गए थे। प्रभारी ने सेंपल को सही बताकर धान लाने को कह दिया था। इस पर वह ट्रैक्टर ट्राली में धान लादकर जब वहां पहुंचे तो उन्होंने दो सौ रुपये प्रति क्विटल के हिसाब से सुविधा शुल्क की मांग की। उन्होंने जब रुपये देने से मना किया तो प्रभारी ने धान तोलने से इन्कार कर दिया। जब उन्होंने धान तोलने का बहुत अनुरोध किया तो नमी बताकर उन्हें वहां से टरका दिया गया।

chat bot
आपका साथी