मुआवजे को लेकर किसानों ने कलेक्ट्रेट गेट पर किया प्रदर्शन

मुआवजे को लेकर किसानों ने कलेक्ट्रेट गेट पर किया प्रदर्शन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 10:14 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 10:14 PM (IST)
मुआवजे को लेकर किसानों ने कलेक्ट्रेट गेट पर किया प्रदर्शन
मुआवजे को लेकर किसानों ने कलेक्ट्रेट गेट पर किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, रामपुर : भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता के कार्यकर्ताओं ने बरसात और ओलों से नष्ट हुई फसल के मुआवजे की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।

इस अवसर पर संगठन के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पाशा ने कहा कि गुरुवार की रात में तेज हवा और ओलों के साथ हुई बारिश ने किसानों का काफी नुकसान किया है। इससे किसानों के समक्ष संकट की स्थिति आ खड़ी हुई है। गन्ने का भुगतान न होने के कारण किसान पहले से ही समस्याओं से जूझ रहे हैं। उस पर अब इस बारिश ने उनका काफी नुकसान कर दिया है। इससे किसानों के सामने काफी परेशानी उत्पन्न हो गई है। अधिकारियों को चाहिए कि किसानों का चीनी मिलों पर बकाया भुगतान जल्द दिलवाया जाए।

आगे कहा कि सरकार सेटेलाइट से किसानों के पराली जलाने की जांच करा ही रही है, अब उनकी बर्बाद हुई फसलों की जांच लेखपाल व बीमा कंपनियों से कराने की बात की जा रही है। इससे सरकार की नीयत में खोट का पता चलता है। उसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट से भेंट की और ज्ञापन सौंपा। उसमें किसानों को 50 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

इस दौरान इरशाद अली पाशा, विनोद कुमार, शाकिर, राहुल राजपूत, मुशाहिद हुसैन, ताहिर अली, विक्की सैनी, नूर मोहम्मद व मोहम्मद जाहिद आदि रहे।

chat bot
आपका साथी