वैक्सीन आने तक कोरोना से बचाव जरूरी

स्श्चद्गष्द्बड्डद्य श्रठ्ठ द्दह्वह्मह्व क्कश्रश्रह्मठ्ठद्बद्वड्ड\ह्व2026 ञ्जद्धद्ग द्घद्यश्रश्रह्म 2ड्डह्य द्घश्रह्वठ्ठस्त्र ढ्ड4 ह्लद्धद्ग द्बठ्ठह्यश्चद्बह्मड्डह्लद्बश्रठ्ठ श्रद्घ द्दह्वह्मह्व

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 11:00 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 06:08 AM (IST)
वैक्सीन आने तक कोरोना से बचाव जरूरी
वैक्सीन आने तक कोरोना से बचाव जरूरी

शाहबाद, जासं : उपजिलाधिकारी मान सिंह पुण्डीर ने तहसील सभागार में अधिवक्ताओं से कहा की कोरोना महामारी की जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक इससे बचाव ही बेहतर है। इसलिए सभी मास्क लगाएं। प्रत्येक चैंबर पर हाथों को साफ करने के लिए सैनिटाइजर रखें। बहुत जरूरी हो तभी अधिवक्ता तहसील आएं। चैंबरों पर भी कम से कम वादकारियों को आने दें। इस दौरान सभी अधिवक्ताओं को सुझाव दिया कि हो सके तो एक दिन एक साइड व दूसरे दिन दूसरे साइड के चैंबर खोलें। चैंबर पर रखे अनावश्यक फर्नीचर्स को हटा दें। इस मौके पर मनोज भारद्वाज, अजयपाल यादव, मुनेश यादव, श्याम शर्मा, भूकन लाल, मासूम मियां, रेहान खान, माधुरी सक्सेना, वसीम खान, कमल वीर सक्सेना, सलीम मियां, शुजाउल मियां, अशफाक अहमद, तकरीर उर रहमान, छत्रपाल सिंह आदि रहे।

chat bot
आपका साथी