नवेद मियां ने इराक में मांगी खुशहाली की दुआ

नवेद मियां ने इराक में मांगी खुशहाली की दुआ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 11:10 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:07 AM (IST)
नवेद मियां ने इराक में मांगी खुशहाली की दुआ
नवेद मियां ने इराक में मांगी खुशहाली की दुआ

जागरण संवाददाता, रामपुर: पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने इराक के मुकद्दस मकामात पर हाजिरी पेश कर रामपुर की खुशहाली, तरक्की और भाईचारे के लिए दुआ मांगी। मजहबी रहनुमाओं ने रजा लाइब्रेरी के लिए पुस्तकें भेंट कीं। आयतुल्लाह बशीर नजफी को रामपुर की अजादारी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया। नवेद मियां ने इराक के शहर कर्बला, नजफ और कूफा में धार्मिक स्थलों की ज्यारत की। इस यात्रा में पूर्व मंत्री के पीआरओ काशिफ खां, पूर्व सांसद बेगम नूरबानो के सचिव शबाब हुसैन और शकेब अब्बास भी शामिल रहे। पूर्व मंत्री व उनके साथ इराक गए लोगों ने कर्बला में हजरत इमाम हुसैन व हजरत अब्बास के रोजों की ज्यारत की। कूफा शहर में महान मस्जिद-ए-कूफा में नमाज अदा की। यहां हजरत अली की रिहाइश समेत तमाम मुक़द्दस मक़ामात पर नजराना-ए-अकीदत पेश किया। नजफ में सभी लोगों ने सुन्नियों के चौथे ़खलीफ़ा और शिया मुसलमानों के पहले इमाम हजरत अली के रौ•ो पर हाजिरी पेश की। बेशुमार शहीदों की कब्रों वाले दुनिया के सबसे बड़े कब्रिस्तान वादीउस्सलाम, मस्जिद बाकर अल हकीम, मस्जिद हन्नान और मकबरा जनाबे कुमेल भी गए। उन्होंने इराक के मशहूर मजहबी रहनुमा आयतुल्लाह बशीर नजफी से मुलाकात कर रामपुर की अजादारी में शामिल होने की गुजारिश की। आयतुल्लाह ने सभी को दुर्रे नजफ और रजा लाइब्रेरी के लिए पुस्तके भेंट कीं। इराक में दफन हैं रामपुर के कई शासक रामपुर: रियासत के कई हुक्मरां इराक के पवित्र शहर कर्बला में दफन हैं। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने कर्बला में दफन नवाब हामिद अली खां, नवाब रजा अली खां और नवाब मुर्तजा अली खां की कब्रों पर फातेहा पढ़ी। मंगलवार को इराक से रामपुर लौटे पूर्व मंत्री के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि कर्बला पहुंचने पर वहां के अफसरों और उलेमाओं ने पूरा मान सम्मान दिया और रामपुर के हुक्मरानों के कार्यों को सराहा।

chat bot
आपका साथी