दो सप्ताह में तीसरी बार सील हुई स्वार कोतवाली

स्वार जासं कोतवाली में तीन सिपाहियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर कोतवाली एक बार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 06:37 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 10:30 PM (IST)
दो सप्ताह में तीसरी बार सील हुई स्वार कोतवाली
दो सप्ताह में तीसरी बार सील हुई स्वार कोतवाली

स्वार, जासं : कोतवाली में तीन सिपाहियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर कोतवाली एक बार फिर सील कर दी गई है। इसके चलते दो सप्ताह में तीसरी बार कोतवाली की बैरीकेडिग कर दो दिन के लिए संचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया है। अब फिर यहां का कार्य मसवासी चौकी से संपादित किया जाएगा।

इस महीने में ही अब तक एक दारोगा व हेड कांस्टेबिल कोरोना संक्रामित पाए जाने पर दो बार कोतवाली को शिफ्ट करना पड़ा था। वहां पर बैरीकेडिग करने के साथ ही पुलिसकर्मियों को होम क्वारंटाइन किया गया था। बुधवार को एक बार फिर तीन पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई, जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम कोतवाली पहुंच गई और तीनो पुलिस कर्मियों को जिला मुख्यालय पर क्वारंटाइन सेंटर में ले जाया गया। इसके साथ ही कोतवाली के मुख्य गेट की बैरीकेडिग कर दो दिनों के लिए संचालन बंद कर दिया गया है। पुलिसकर्मियों को होम क्वारंटाइन रहने को कहा गया है। कोतवाल रुम सिंह बघेल ने बताया कि तीन पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कोतवाली के गेट पर बैरीकेडिग कर दी गई है। सैनिटाइजेशन करवाया गया है। दो दिनों के लिए मसवासी चौकी से कामकाज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी