कोरोना के खिलाफ जंग में पुलिस कर्मी भी कर रहे सहयोग

अभियान - कोरोना को हराना है फोटो - 18 जागरण संवाददाता रामपुर चिकित्सक और स्वास्थ्य क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:57 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:57 PM (IST)
कोरोना के खिलाफ जंग में पुलिस कर्मी भी कर रहे सहयोग
कोरोना के खिलाफ जंग में पुलिस कर्मी भी कर रहे सहयोग

अभियान - कोरोना को हराना है

फोटो - 18 जागरण संवाददाता, रामपुर : चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी कोरोना मरीजों का इलाज करके उनकी जिदगी बचा रहे हैं तो पुलिस कर्मी इस बीमारी को फैलने से रोकने में मदद कर रहे हैं। दिन भर सड़कों पर खड़ी पुलिस वाहन चेकिग कर यातायात नियमों का पालन करा रही है तो बिना मॉस्क लगाए घूमने वालों पर भी जुर्माने की कार्रवाई कर रही है। अक्सर पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम खुद भी सड़कों पर निकल जाते हैं और खुद वाहन चेकिग कराने लगते हैं। कोरोना को हराने में पुलिस कर्मी भी योद्धा बने हुए हैं। पुलिस अधीक्षक बताते हैं कि कोरोना अभी लाइलाज बीमारी है, इसलिए बचाव ही इसका इलाज है। हमने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे रोजाना यातायात नियमों का पालन कराने के लिए वाहन चेकिग करें। साथ ही कोविड-19 के खतरे को लेकर लोगों को जागरूक करें। यदि कोई व्यक्ति बिना मॉस्क लगाए बाजार में दिखाई तो उसके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाए। अब इस संबंध में उच्चाधिकारियों की ओर से भी आदेश जारी हुए हैं। इसमें लोगों से मॉस्क लगाने और दो गज की दूरी बनाए रखने की अपील की गई है। मॉस्क को लोग सिर्फ कार्रवाई से बचने के लिए लगा रहे हैं। मॉस्क इस तरह लगाना चाहिए कि मुंह और नाक पूरी तरह ढका रहे। ऐसा न करने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। इतनी सख्ती के बाद भी लोग मॉस्क का प्रयोग नहीं कर रहे। रोजाना करीब पांच हजार रुपये का जुर्माना मॉस्क न लगाने वालों से वसूला जा रहा है।

chat bot
आपका साथी