बिजली की आंख-मिचौली से क्षेत्र के लोग परेशान

स्वार (रामपुर) नगर समेत ग्रामीण क्षेत्र में बिजली व्यवस्था पिछले कुछ समय से चरमरा गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 10:48 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 10:48 PM (IST)
बिजली की आंख-मिचौली से क्षेत्र के लोग परेशान
बिजली की आंख-मिचौली से क्षेत्र के लोग परेशान

स्वार (रामपुर) : नगर समेत ग्रामीण क्षेत्र में बिजली व्यवस्था पिछले कुछ समय से चरमरा गई है। बिजली के न तो कोई आने का समय है और ना जाने का। क्षेत्र के सैकड़ों गांवों में रात को अंधेरा पसरा रहता है। बिजली की आंख मिचौली से लोगों का भीषण गर्मी में बुरा हाल है।

नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आने व जाने का कोई समय निर्धारित नहीं है। जरा सी हवा व मामूली बारिश में ही बिजली गुल होकर रह जाती है। तो कभी ब्रेक डाउन या लोकल फाल्ट से बिजली व्यवस्था चरमराकर रह गई है। बिजली न मिलने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दिन में बिजली न मिलना एवं देर रात में बिजली आने के बाद सुबह गायब होने का सिलसिला लगभग एक माह से चल रहा है। अंधाधुंध कटौती के चलते भीषण गर्मी में लोगो का जीना मुहाल हो गया है। शेड्यूल के हिसाब से बिजली न मिलने के कारण इन्वर्टर, पंखे, कूलर, फ्रीज आदि बिजली के उपकरण शोपीस बनकर रह गए हैं। प्रदेश के मुखिया का आलाअफसरों को सख्त आदेश है कि नगर को 20 घंटे व ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घंटे के हिसाब से बिजली आपूर्ति दी जाए। इसके बावजूद विभागीय लापरवाही के चलते सैकड़ों गांव रात को अंधेरे में डूबे रहते हैं। आलम यह है कि रात को बिजली न आने पर सबसे ज्यादा समस्या छोटों को होती है। इसके साथ ही उनके माता पिता छतों पर बैठकर हाथ के पंखे के सहारे रात काटने को मजबूर हैं। क्षेत्रवासियों द्वारा लगातार स्थानीय प्रशासन समेत आलाअफसरों से शेड्यूल के हिसाब से बिजली आपूर्ति दिलाए जाने की मांग की जा रही है, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नही है। लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कि शेडयूल के हिसाब से बिजली आपूर्ति दी जाए। ओवर लोड के कारण लाइनों में फाल्ट हो जाते हैं। इसलिए थोड़ी देर के लिए बिजली गायब रहती है।

अमरपाल सिह, एसडीओ

chat bot
आपका साथी