बिलासपुर में सड़क हादसों में दो लोगों की मौत

बिलासपुर (रामपुर) नैनीताल हाईवे पर अलग-अलग हुए सड़क हादसों में दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 11:17 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 11:17 PM (IST)
बिलासपुर में सड़क हादसों में दो लोगों की मौत
बिलासपुर में सड़क हादसों में दो लोगों की मौत

बिलासपुर (रामपुर) : नैनीताल हाईवे पर अलग-अलग हुए सड़क हादसों में दो व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सोमवार को नैनीताल हाइवे पर मन्नत गार्डन के पास तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर ट्रक में जा घुसी। इससे कार सवार व्यक्तियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर ईसानगर पुलिस चौकी प्रभारी सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। कार में सवार सभी घायलों को किसी तरह बाहर निकाला। इस दौरान गुरदीप सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी गांव रहपुरा थाना किच्छा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों को रुद्रपुर ले जाया गया।

दूसरा हादसा नैनीताल हाइवे पर सोहराब होटल के पास हुआ। इसमें बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। नगर के मुहल्ला सिंह कालोनी निवासी बलदेव सिंह का 40 वर्षीय पुत्र उत्तम सिंह रुद्रपुर की फैक्ट्री में काम करता था। सोमवार की सुबह को वह ड्यूटी करके बाइक से घर जा रहा था। जिसे डंपर ने टक्कर मार दी जिसके चलते वह गंभीर रूप घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शवों का पंच नामा भर के पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया। घटना को लेकर मृतक के भतीजे प्रभजोत सिंह ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार यादव ने बताया कि दोनों शवों को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी