नई बन गई राधा रोड, गदगद हुए लोग

रामपुर राधा रोड काफी समय से बदहाल थी। सड़क पर गहरे-गहरे गड्ढों के कारण अक्सर हादसे होते रहते थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 11:15 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 11:15 PM (IST)
नई बन गई राधा रोड, गदगद हुए लोग
नई बन गई राधा रोड, गदगद हुए लोग

रामपुर : राधा रोड काफी समय से बदहाल थी। सड़क पर गहरे-गहरे गड्ढों के कारण अक्सर हादसे होते रहते थे। इसकी बदहाली को लेकर कई बार दैनिक जागरण ने भी लगातार खबरें प्रकाशित कीं। आखिर जागरण की यह मुहिम रंग लाई और पालिका ने शुक्रवार को सड़क का पुनर्निर्माण कराया। इस पर क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। उन्होंने दैनिक जागरण को थैंक्यू कहा।

नैनीताल हाईवे को शौकत मार्ग से जोड़ने वाली राधा रोड काफी महत्वपूर्ण सड़क है। इस सड़क से होकर रोजाना कई स्कूलों के बच्चे, साइकिल, रिक्शा, बसों आदि से इधर से गुजरते हैं। इसके अलावा नैनीताल हाईवे से शहर और राम-रहीम पुल होते हुए ज्वालानगर शाहबाद आदि जाने वाले लोग भी इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं। इसके कारण इस रोड पर पूरे दिन काफी आवागमन रहता है। पिछले काफी समय से इस सड़क की हालत काफी जर्जर हो गई थी। सड़क कम और गड्ढे ज्यादा हो गए थे। हालांकि नगर पालिका के द्वारा कई बार इन गहरे गड्ढों को भरवाया गया था, मगर कुछ दिन बाद ही सड़क फिर से उधड़ जाती थी और सड़क पर गहरे-गहरे गड्ढों के कारण लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत होती थी। बारिश के दिनों में सड़क पर जलभराव के कारण गड्ढों का पता नहीं लगता था। ऐसे में कई बार इधर से गुजरते समय दोपहिया वाहन, ई-रिक्शा आदि पलटती रहती थीं। सड़क पर गहरे-गहरे गडढों से हो रही परेशानी को दैनिक जागरण के द्वारा कई बार प्रमुखता से उठाया। इस पर नगर पालिका के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया और सड़क की मरम्मत कराई और शीघ्र सड़क बनवाने का आश्वासन दिया था। शुक्रवार को जब राधा रोड पर सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ तो क्षेत्र के लोगों के साथ ही इधर से गुजरने वाले लोगों ने खुशी का इजहार किया। इसके साथ ही दैनिक जागरण में इस सड़क की समस्या को प्रमुखता से उठाने पर दैनिक जागरण को थैंक्यू कहा।

chat bot
आपका साथी