कड़ी सुरक्षा के बीच पड़े 70 फीसद वोट

रामपुर जिले में पंचायत चुनाव के लिए गुरुवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 11:49 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 11:49 PM (IST)
कड़ी सुरक्षा के बीच पड़े 70 फीसद वोट
कड़ी सुरक्षा के बीच पड़े 70 फीसद वोट

रामपुर : जिले में पंचायत चुनाव के लिए गुरुवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआ। कड़ी सुरक्षा के बीच 70 फीसद वोट डाले गए। मतदाताओं में वोट डालने को लेकर गजब का जज्बा दिखाई दिया। मतदान शुरू होने से पहले ही लाइन लगनी शुरू हो गई। रोजेदार तो सहरी खाने के बाद ही केंद्रों पर पर पहुंच गए। एडीजी बरेली अविनाश चंद्रा, जिलाधिकारी रविद्र कुमार मांदड़ और पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम समेत तमाम अधिकारी कानून व्यवस्था बनाए रखने को दिन भर बूथों पर दौड़ते रहे। मतदान समाप्त होने तक हिसा की कोई वारदात न होने पर अफसरों ने राहत की सांस ली।

मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। गांवों की सरकार चुनने को मतदाताओं का जोश उन्हें समय से पहले बूथों तक ले आया। मतदान शुरू होने के साथ ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गईं, जिस कारण कोरोना से बचाव के लिए शारीरिक दूरी जैसे नियम टूट गए। अधिकारी भी दिन भर बूथों पर भ्रमण करते रहे। मतदान शांतिपूर्ण चलता रहा। कोई हिसा की वारदात नहीं हुई। हालांकि कुछ जगह अव्यवस्था के आरोप लगाते हुए विवाद की स्थिति पैदा हुई। शहजादनगर थाना क्षेत्र के नौगवां गांव में प्रधान पद के एक प्रत्याशी के घर फर्जी पहचान पत्र बनाने की शिकायत मिली, जिस पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। शहजादनगर थाना क्षेत्र में ही जुठिया गांव में सपा के जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी महफूज अहमद के खिलाफ फर्जी वोटिग कराने की शिकायत मिली। उनके घर से सैंपल मतपत्र मिले। पुलिस उन्हे थाने ले गई। लेकिन, जांच पड़ताल के बाद उन्हे छोड़ दिया गया। पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में ले लिया। मिलक खानम थाना क्षेत्र में जिला पंचायत के वार्ड छह से प्रत्याशी शाईम एजाज खां को पुलिस द्वारा मतदान केंद्र के अंदर जाने से रोकने पर हंगामा हो गया। पुलिस ने प्रत्याशी को पकड़कर थाने ले गई, लेकिन बाद में छोड़ दिया। अजीतपुर में भी हंगामा करने पर एक प्रत्याशी के समर्थक को पुलिस थाने ले गई। हमीरपुर में मतपत्रों पर स्याही लगी होने पर मतदाताओं ने हंगामा किया। एक युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। बाद में छोड़ दिया। शाम छह बजे मतदान समाप्ति तक इसी तरह की शिकायतें मिलती रहीं, जिस पर पुलिस और अधिकारी दौड़ते रहे। मतदान की रफ्तार दिन चढ़ने के साथ बढ़ती रही। सुबह नौ बजे तक 9.73 फीसद, 11 बजे तक 27.12 फीसद, एक बजे तक 36.73 फीसद, तीन बजे तक 49.13 फीसद और शाम पांच बजे तक 61.85 फीसद मतदान हुआ। कई मतदान केंद्रों पर शाम छह बजे भी मतदाताओं की लाइन लगी थीं। जिले में 680 ग्राम प्रधान और 859 क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत के 34 और ग्राम पंचायत के 8504 सदस्य पद के लिए वोट डाले गए। इसके लिए 2127 बूथ बनाए गए। इनमें 266 संवेदनशील, 326 अति संवेदनशील और 32 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी में रखे गए थे। मतदान संपन्न कराने के लिए 10 हजार से अधिक कर्मचारी लगाए गए।

chat bot
आपका साथी