पाकिस्तानी डिजाइन हाउस को हटानी पड़ी नवाबजादी की तस्वीर

जागरण संवाददाता रामपुर पाकिस्तान के फराह तालिब अजीज डिजाइन हाउस द्वारा रामपुर।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 05:56 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 11:07 PM (IST)
पाकिस्तानी डिजाइन हाउस को हटानी पड़ी नवाबजादी की तस्वीर
पाकिस्तानी डिजाइन हाउस को हटानी पड़ी नवाबजादी की तस्वीर

जागरण संवाददाता, रामपुर : पाकिस्तान के फराह तालिब अजीज डिजाइन हाउस द्वारा रामपुर के अंतिम शासक नवाब रजा अली खां की बेटी नवाबजादी मेहरुन्निसा खान की तस्वीर अपने प्रचार में प्रयोग की जा रही थी। पता चलने पर पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने आपत्ति की। जिस पर उन्होंने तस्वीर को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉ‌र्म्स से हटा लिया है। नवेद मियां के अनुसार उन्हें जानकारी मिली थी कि पाकिस्तान के डिजाइन हाउस द्वारा व्यवसायिक प्रचार में नवाबजादी मेहरुन्निसा खान की तस्वीर का प्रयोग किया जा रहा है। इस पर उन्होंने स्वयं उसके सोशल मीडिया प्लेटफॉ‌र्म्स पर विजिट किया तो सूचना सही पाई। इसके बाद उन्होंने इस संबंध में इस्लामाबाद के व्यवसायी असदुल्लाह काजमी से संपर्क साधा। जिस पर उन्होंने उक्त डिजाइन हाउस से इसको लेकर बात की और बगैर इजाजत नवाबजादी की तस्वीर के इस्तेमाल को लेकर नवाब खानदान की आपत्ति के बारे में बताया। पूर्व मंत्री ने बताया कि उनके हस्तक्षेप पर तस्वीर को हटा लिया गया है। इसके साथ ही हाउस की ओर से इसके लिए माफी भी मांगी गई है।

chat bot
आपका साथी