हैदराबाद कांड को लेकर निकाला कैंडल मार्च

हैदराबाद कांड को लेकर निकाला कैंडल मार्च

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 10:38 PM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 10:38 PM (IST)
हैदराबाद कांड को लेकर निकाला कैंडल मार्च
हैदराबाद कांड को लेकर निकाला कैंडल मार्च

जागरण संवाददाता, रामपुर : तालीम तरबियत वेलफेयर सोसाइटी के कार्यालय पर हैदराबाद कांड को लेकर बरेली गेट रोड पर कैंडल मार्च निकाला और घटना में दिवंगत हुई चिकित्सक को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सबने मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दुआयें भी कीं।

इस मौके पर सोसाइटी के प्रबंधक फैसल खां लाला ने कहा कि पहले समाज के लोग अधिक पढ़े-लिखे नहीं होते थे, फिर भी तरबियत ऐसी होती थी कि वह दूसरों की बहन-बेटियों की न सिर्फ इज्जत करते थे, बल्कि सड़क पर उनको नजर उठा कर देखते भी नहीं थे। वहीं आज पढ़े-लिखे होने के बावजूद समाज में बड़े पैमाने पर ऐसे लोग मौजूद हैं, जो इंसानियत को शर्मसार कर रहे हैं। इससे जाहिर होता है कि समाज में सिर्फ तालीम से बदलाव नही आएगा, इसके लिए माता-पिता और बुजुर्गों की तरबियत की बहुत जरूरत है। इसके बिना दुनिया की हर तालीम बेकार है। जिस तरह आज समाज मे अपराध दिन-ब-दिन बढ़ रहे हैं, उस के लिए सरकारें और सिस्टम तो जिम्मेदार हैं ही, उनके साथ-साथ समाज के लोग भी कसूरवार हैं। कहा कि कानून का खौफ अपराधियों को नहीं रहा है। निर्भया के अपराधियों को आज तक फांसी नहीं हुई। यदि उन्हें फांसी हो जाती तो आज अपराधियों के हौसले बुलंद नही होते।

सिफत अली खां, शहजादे अली अंसारी, सिराज, जमील खां, हुमायूं खां, उस्मान सैफी, मोहम्मद जफर व जाहिद अंसारी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी