परिषदीय स्कूलों के साथ ही खोलें कस्तूरबा विद्यालय

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शिक्षक शिक्षणेत्तर वेलफेयर एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष ऋतु गुप्ता ने बेसिक शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 11:42 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 06:12 AM (IST)
परिषदीय स्कूलों के साथ ही खोलें कस्तूरबा विद्यालय
परिषदीय स्कूलों के साथ ही खोलें कस्तूरबा विद्यालय

रामपुर, जेएनएन। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शिक्षक शिक्षणेत्तर वेलफेयर एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष ऋतु गुप्ता ने बेसिक शिक्षा मंत्री को लिखे पत्र में कहा कि अन्य परिषदीय विद्यालयों के साथ ही कस्तूरबा गांधी विद्यालय भी खोले जाने चाहिए, जबकि विभाग द्वारा आठ जून से विद्यालय खोलने के निर्देश जारी किए गए हैं।

सभी को पता है कि भारत सरकार द्वारा स्कूल खोले जाने संबंधी कोई स्पष्ट निर्देश जारी नहीं किया गया। कोरोना वायरस के चलते विद्यालय खोलना बच्चों की जान को खतरे में डालना है, विद्यालय में कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाएं विद्यालय परिसर से दूर अपने घरों पर हैं जो कि वर्तमान अवस्था में आवागमन के साधनों के अभाव में विद्यालय पहुंचने में काफी कठिनाई का सामना करने को बाध्य होंगी। कहा की अन्य गैर आवासीय परिषदीय विद्यालय भी अभी नहीं खोले जा रहे हैं, ऐसी परिस्थिति में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय को खोलने का आदेश जारी किया जाना तर्कसंगत नहीं है।

chat bot
आपका साथी