अब घर बैठे मिलेगा इलाज, जिले में शुरु हुई टेलीमेडिसिन व्यवस्था

रामपुर कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन ने सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी बंद कर दी है। मरीजों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए टेलीमेडिसिन (मोबाइल फोन या वीडियो काल से चिकित्सीय परामर्श) की व्यवस्था शुरू की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 10:53 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 10:53 PM (IST)
अब घर बैठे मिलेगा इलाज, जिले में शुरु हुई टेलीमेडिसिन व्यवस्था
अब घर बैठे मिलेगा इलाज, जिले में शुरु हुई टेलीमेडिसिन व्यवस्था

रामपुर : कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन ने सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी बंद कर दी है। मरीजों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए टेलीमेडिसिन (मोबाइल फोन या वीडियो काल से चिकित्सीय परामर्श) की व्यवस्था शुरू की गई है। इसमें मरीज को अब अस्पताल नहीं आना पड़ेगा। वह फोन पर ही डाक्टर से बीमारी बताकर परामर्श ले सकेंगे। टेली मेडिसिन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी और निजी चिकित्सकों की सूची और मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं।

सीएमओ डा. संजीव यादव ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में अस्पतालों में मरीजों की भीड़ को कम करने के लिए यह व्यवस्था की गई है। सरकारी चिकित्सकों से टेलीमेडिसिन परामर्श का समय सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक और दोपहर दो बजे से रात आठ बजे तक रहेगा। जिला अस्पताल समेत सभी सीएचसी और पीएचसी के दो-दो चिकित्सक टेलीमेडिसिन सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा निजी चिकित्सकों में डा. जुल्फिकार, डा. महमूद खान, डा. फहीम अहमद, डा. नितिन कुमार, डा. प्रीति अग्रवाल, डा. हिमांशु गुप्ता, डा. विशेष अग्रवाल, डा. मानस सिघल, डा. शशांक गुप्ता, डा. मनीष गुप्ता, डा. मीता गुप्ता, डा. पदमा गुप्ता, डा. अमित शर्मा, डा. विजेता शर्मा और डा. अजय सिघल शामिल हैं। इन चिकित्सकों से फोन पर ले सकेंगे परामर्श

चिकित्सक मोबाइल समय

मोहम्मद आरिफ जिला अस्पताल 9760266482 सुबह आठ से दोपहर दो

बीएन नागर 8755202039 दोपहर दो से रात आठ

राहुल त्यागी सीएचसी बिलासपुर 7017263204 सुबह आठ से दो

संजय सोलंकी 7983518590 दोपहर दो से आठ

ओमकार सीएचसी मिलक 8171956350 सुबह आठ से दो

डालचंद 7906934056 दोपहर दो से आठ

मोहम्मद जुबैर सीएचसी शाहबाद 7500838786 सुबह आठ से दो

नवल किशोर 9557790164 दोपहर दो से आठ

नितिन दत्त सीएचसी स्वार 9456815900 सुबह आठ से दो

वरुण कुमार 8743871235 दोपहर दो से आठ

सतवीर सिंह सीएचसी टांडा 9837919360 सुबह आठ से दो

हरेंद्र कुमार 9315553036 दोपहर दो से आठ

खाबर खान चमरौआ 7417611741 सुबह आठ से दो

पीके शर्मा 9808560041 दोपहर दो से आठ

सुमन लाल सिंह सैदनगर 7417172475 सुबह आठ से दो

सदाफ मकबूल 8630851978 दोपहर दो से आठ

chat bot
आपका साथी