एक्सईएन कार्यालय के कूलरों में मिले डेंगू के लार्वा

रामपुर सरकारी कार्यालयों में भी डेंगू मच्छर पनप रहे हैं लेकिन कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी इससे अनजान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 11:08 PM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 11:08 PM (IST)
एक्सईएन कार्यालय के कूलरों में मिले डेंगू के लार्वा
एक्सईएन कार्यालय के कूलरों में मिले डेंगू के लार्वा

रामपुर : सरकारी कार्यालयों में भी डेंगू मच्छर पनप रहे हैं, लेकिन कार्यालयों के अधिकारी और कर्मचारी इससे अनजान हैं। बुधवार को विकास भवन के एक कार्यालय के कूलर में डेंगू का लार्वा मिला। इसके बाद गुरुवार को जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय की टीमों ने दूसरे सरकारी महकमों के कार्यालयों में जांच की। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अलावा सहारा अस्पताल व सेवा अस्पताल में लगे कूलरों, ड्रमों आदि की जांच की। इस दौरान लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता कार्यालय के चार कूलरों में डेंगू मच्छर के लार्वा मिले। टीम ने लार्वा नष्ट कर कूलर से पानी निकलवा दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव यादव ने बताया कि टीम द्वारा कार्यालय प्रभारी को शासन के गजट नोटिफिकेशन के अंतर्गत नोटिस दे दिया है। अब टीम द्वारा यदि दोबारा भी लार्वा मिलता है तो अधिशासी अभियंता द्वारा लार्वा की रोकथाम के उपाय न करने पर उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता 188 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ ने बताया कि समस्त कार्यालय/संस्थान को हिदायत दी गई है कि उनके यहां जनता के लोगों का आना जाना रहता है। प्रदेश के कई जिलों में डेंगू बुखार फैल रहा है। इससे बचाव के लिए अपने कार्यालयों में साफ-सफाई कराएं। लोगों से भी अपील है कि वे डेंगू मलेरिया व अन्य वेक्टर जनित रोगों से बचाव के लिए अपने घरों व आस-पास साफ-सफाई रखें। घरों के अन्दर व बाहर जलभराव न होने दें। सप्ताह में एक बार नियमित रूप से घरों में फ्रिज की ट्रे, कूलर, छतों पर रखे पुराने बर्तन आदि की साफ-सफाई करें। घरों की खिड़कियों व दरवाजों पर जाली लगवाएं। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। शरीर को पूरा ढकने वाले कपड़े पहनें। टीम में सहायक मलेरिया अधिकारी राजेश कुमार राय,

फाइलेरिया निरीक्षक देवेन्द्र कुमार, एसएफडब्ल्यू चोखेलाल, आइएफडब्ल्यू अरूण कुमार शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी