नौ दिवसीय टांडा महोत्सव का शुभारंभ

टांडा (रामपुर) नगर में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले नौ दिवसीय महोत्सव का डीएम आन्जनेय कुमार सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 11:19 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 11:19 PM (IST)
नौ दिवसीय टांडा महोत्सव का शुभारंभ
नौ दिवसीय टांडा महोत्सव का शुभारंभ

टांडा (रामपुर): नगर में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले नौ दिवसीय महोत्सव का डीएम आन्जनेय कुमार सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया।

नगर पालिका द्वारा भारत रत्न व एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की याद में आयोजित नौ दिवसीय अटल महोत्सव मुहल्ला झंडा चौक में शुरू हो गया, जिसकी तैयारियां काफी समय से चल रही थीं। बुधवार शाम जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह द्वारा शाम को फीता काटकर इसका विधिवत शुभारंभ किया गया। यह महोत्सव तीन फरवरी तक चलेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन में जो दर्द और पीड़ा लोगों ने सही है, उसे बयां नहीं किया जा सकता। उसी के ²ष्टिगत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ताकि लोगों में आपसी एकता और सौहार्द की मिसाल देखने को मिले। इस से पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अभय गुप्ता ने कहा कि इससे एकता की मिसाल देखने को मिल रही है।

टांडा महोत्सव के अवसर पर झंडा चौक व मुख्य मार्ग से हिन्दुस्तान राइस मिल, मुहल्ला मनिहारान, मस्जिद कोहना को जाने वाले रास्ते को पूरी तरह से सजाया गया। रंग बिरंगी बिजली की झालरों से झंडा चौक व टांडा महोत्सव वाले स्थान को भी खास तौर पर सजाया गया। महोत्सव के अवसर पर देश भक्ति कार्यक्रम व पंजाबी नाइट एवं डांस ग्रुप, बूगी-बूगी डांस किया गया। आशु बच्चन द्वारा भी कार्यक्रम किया गया। गुरुवार को वंदना मिश्रा द्वारा म्यूजिकल नाइट का कार्यक्रम होगा। अंत मे तीन फरवरी को आल इंडिया मुशायरा होगा।

टांडा महोत्सव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविद के सेम्पल लेने के साथ ही मास्क वितरित किए गए। टांडा गैस सर्विस द्वारा गैस के सुरक्षित उपयोग करने विषय में जानकारी दी गई। मेले में सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। महोत्सव में सेल्फी प्वाइंट युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना है। महोत्सव नगर में पहली बार नगर पालिका अध्यक्ष महनाज जहां के प्रयासों से लगवाया गया है। जिसकी जमकर सराहना की जा रही है। इस अवसर पर डीएम, एडीएम व भाजपा जिला अध्यक्ष को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। अपरजिलाधिकारी जेपी गुप्ता, एसडीएम निधि डोडवाल, मसूद लाला, फखरुद्दीन, मास्टर सगीर, मास्टर इकराम, योगेश सैनी, प्रदीप गुप्ता, नीलेश वर्मा, करन सिंह सैनी, गजेंद्र सैनी, तरुण सैनी, पप्पन सक्सेना सहित नगर पालिका सभासद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी