एनएचए ने सिविल लाइंस में हाईवे किनारे से हटवाया अतिक्रमण

रामपुर रामपुर नेशनल हाईवे अथारिटी (एनएचए) की टीम ने शुक्रवार को सिविल लाइंस में हाईवे पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 11:25 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 11:25 PM (IST)
एनएचए ने सिविल लाइंस में हाईवे किनारे से हटवाया अतिक्रमण
एनएचए ने सिविल लाइंस में हाईवे किनारे से हटवाया अतिक्रमण

रामपुर : नेशनल हाईवे अथारिटी (एनएचए) की टीम ने शुक्रवार को सिविल लाइंस में हाईवे पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। टीम ने सड़क किनारे की दुकानों के आगे के टीन शेड, खोखे, ठेले आदि हटवाए। अभियान के दौरान अफरा-तफरी का माहौल रहा।

सिविल लाइंस में हाईवे किनारे अतिक्रमण का बोलबाला है। सड़कों पर दुकानदारों के द्वारा अपना सामान सड़कों पर सजा दिया जाता है। इसके अलावा सड़क किनारे कुछ लोगों ने खोखे आदि बना लिए हैं। सड़कों पर ठेले खड़े रहते हैं। इसके अलावा विकास भवन से लेकर मालगोदाम तिराहे तक लोग अपने वाहनों को हाईवे पर खड़ा कर खरीदारी करने चले जाते हैं। ऐसे में निकलने का रास्ता काफी तंग हो जाता है। जो हादसों का सबब बनता है। आए दिन हाईवे पर हादसे होते रहते हैं। ऐसे में लोग हाईवे केा अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अधिकारियों से मांग करते हैं। ऐसे में शुक्रवार को एनएचए के रूट मैनेजर प्रेम बल्लभ चमोली के नेतृत्व में टीम ने सीआरपीएफ चुंगी के पास से लेकर पनबड़िया तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान हाईवे किनारे रखे गए खोखे, दुकानों के आगे टीन शेड आदि को हटवाया गया। अभियान के तहत सिविल लाइंस में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इस दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी दी की हाईवे पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अतिक्रमण के कारण हादसे बढ़ते हैं। इसलिए कोई अतिक्रमण न करे। अगर किसी ने अतिक्रमण किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। टीम में एनएचए के रूट पेट्रोलिग आफिसर हसन कमाल, मोहित सिंह, दिग्विजय सिंह, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी