नकवी ने लगवाया टीका, बोले-पूरी तरह सुरक्षित है भारत में बनी वैक्सीन

रामपुर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 12:33 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 12:33 AM (IST)
नकवी ने लगवाया टीका, बोले-पूरी तरह सुरक्षित है भारत में बनी वैक्सीन
नकवी ने लगवाया टीका, बोले-पूरी तरह सुरक्षित है भारत में बनी वैक्सीन

रामपुर : केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई। इस दौरान उन्होने कहा कि भारत में बनी वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। अब लफ्फाजी के सहारे सियासत की सीढि़यां चढ़ने के दिन लद गए हैं।

नकवी कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए सोमवार रात रामपुर पहुंचे। रात्रि विश्राम भी यहीं किया। सुबह 11 बजे अपने शंकरपुर स्थित आवास से डालमिया अस्पताल पहुंचे। यहां 250 रुपये जमा करने के बाद कोरोना वैक्सीन की पहली डो•ा लगवाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में बनी कोरोना वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित है। जो लोग वैक्सीन लगवाने के लिए योग्य हैं, वे कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं और भारत को कोरोना मुक्त बनाएं। नकवी ने कहा कि कोरोना की चुनौती के एक वर्ष से भी कम समय में देश में वैक्सीन का बनना देश के वैज्ञानिकों के प्रयासों का बेहतर परिणाम है। कुछ राजनीतिक दल विरासत पर सियासत को अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं। अब ऐसे लोग कर्म की कसौटी पर फेल हो रहे हैं। पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव सांप्रदायिक वोटों की जागीरदारी बनाम समावेशी विकास की भागीदारी के बीच जनादेश की जंग है।

नकवी ने सुबह अपने आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश का राजनीतिक मिजाज बदल चुका है। पश्चिम बंगाल सहित चार राज्यों एवं पुडुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनावों के संबंध में नकवी ने कहा कि इन चुनावों में विकास पर विश्वास एक बड़ी और कड़ी कसौटी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास और सुशासन का प्रामाणिक ब्रांड बन गए हैं। मोदी ने बिना किसी भेदभाव के समावेशी विकास और सर्वस्पर्शी सशक्तिकरण के संकल्प के जरिये हर जरूरतमंद तक विकास की रोशनी पहुंचाने का प्रयास किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने वीआइपी कल्चर की धमक को ध्वस्त कर राजनेताओं को अपने काम करने के तरीकों से सशक्त संदेश दिया है। यह सबक हमारी सियासी व्यवस्था और लोकतान्त्रिक मूल्यों के लिए बड़े बदलाव का एहसास है। उन्होने पंचायत चुनाव में सफलता के लिए एकजुट होकर तैयारी करने पर जोर दिया। इस दौरान भारत भूषण गुप्ता, कपिल आर्य, जागेश्वर दयाल दीक्षित, पन्ना लाल सैनी, हरीश गंगवार, डा. संजीव अग्रवाल, शकुंतला लोधी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी