कायाकल्प वार रूम से होगी विद्यालयों की निगरानी

जिसके माध्यम से प्रत्येक सप्ताह जनपद में कायाकल्प सहित अन्य विकास के कार्यों की समीक्षा एवं मॉनीटरिग की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 11:03 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 11:03 PM (IST)
कायाकल्प वार रूम से होगी विद्यालयों की निगरानी
कायाकल्प वार रूम से होगी विद्यालयों की निगरानी

रामपुर: जनपद में कायाकल्प के अंतर्गत कराए गए विकास कार्यों की मॉनीटरिग के लिए विकास भवन में कायाकल्प वार रूम बनाया गया है, जिसके माध्यम से प्रत्येक सप्ताह जनपद में कायाकल्प सहित अन्य विकास के कार्यों की समीक्षा एवं मॉनीटरिग की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज नियमित रूप से जनपद मुख्यालय से दूर-दराज स्थित गांवों का भ्रमण कर रही हैं तथा विकास कार्यों का स्थलीय सत्यापन करते हुए अधिकारियों को लगातार निर्देशित भी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों के सौंदर्यीकरण एवं मानक के अनुसार विद्यालयों में बच्चों की शिक्षा व्यवस्था के लिए सभी सुविधाओं की उपलब्धता हेतु निर्धारित सभी विकास कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण कराने के लिए जनपद स्तर पर कायाकल्प वार रूम बनाया गया है जो लगातार विकास कार्यों की समीक्षा करेगा।

chat bot
आपका साथी