विधायक को निरीक्षण में अनुपस्थित मिले चिकित्सक और कर्मचारी

मिलक (रामपुर) विधायक राजबाला सोमवार की सुबह साढ़े दस बजे नगर की तहसील पहुंचीं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 11:50 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 11:50 PM (IST)
विधायक को निरीक्षण में अनुपस्थित मिले चिकित्सक और कर्मचारी
विधायक को निरीक्षण में अनुपस्थित मिले चिकित्सक और कर्मचारी

मिलक (रामपुर) : विधायक राजबाला सोमवार की सुबह साढ़े दस बजे नगर की तहसील पहुंचीं। यहां से एसडीएम मनोज कुमार सागर के साथ सबसे पहले खाद्य सप्लाई इंस्पेक्टर के कार्यालय पहुंचीं। यहां पर कोई कर्मचारी और सप्लाई इंस्पेक्टर के न मिलने पर एसडीएम से उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा। इसके बाद नगर पालिका पहुंची। वहां उन्होंने कर्मचारियों के उपस्थिति रजिस्टर से मौजूद कर्मचारियों का मिलान कराया। इसके बाद नगर पालिका के द्वारा खाता नगरिया मोड़ पर लगाए गए विद्युत पोल का निरीक्षण किया। वहां से वापस लौटते समय नगर स्थित गुरुद्वारे के सामने नगर पालिका के द्वारा डाली गई इंटरलॉकिग को खुदवाया। इंटरलॉकिग डालने में इस्तेमाल की गई सामग्री का सैंपल एसडीएम को जांच के लिए भेजने के लिए कहा। इसके बाद मंडी समिति में मौजूद शौचालय के चारों ओर गंदगी और शौचालय के अंदर गंदगी मिलने पर सचिव सत्यवीर सिंह से नाराजगी जताई। इसके साथ ही शौचालय का निर्माण करने वाले ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए कहा। अस्पताल के सामने बनवाए गए पार्क और शौचालय का निरीक्षण किया। नगर पालिका के द्वारा मुहल्ला रौरा खुर्द में निर्माणाधीन पार्क में इस्तेमाल की जा रही सामग्री का सैंपल भी जांच के लिए भिजवाने को कहा। इस दौरान विधायक ने मीडिया से कहा कि सप्लाई विभाग और अस्पताल में कोई भी कर्मचारी और चिकित्सक नहीं मिला। मिलक क्षेत्र में कर्मचारी और अधिकारी समय पर कार्यालय भी नहीं आते हैं। इस विषय में शासन को रिपोर्ट बनाकर भेजी जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विधायक ने कार्रवाई न होने पर धरना प्रदर्शन की बात कह डाली। लेकिन, बाद में बोलीं, ऐसा नहीं करेंगी, बल्कि कार्रवाई ही कराएंगी। अस्पताल निरीक्षण के दौरान क्रमचा निवासी किसान सरदार हरविदर जीत सिंह ने विधायक को समस्याएं बताईं। कहा कि उनके गांव का रास्ता बेहद खराब है, लेकिन ठीक नहीं कराया। कहा कि गन्ना मूल्य का भुगतान भी समय से नहीं किया जा रहा है। विधायक ने उन्हें समझाया।

chat bot
आपका साथी