बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए सौंपा ज्ञापन

भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 05:39 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 05:39 PM (IST)
बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए सौंपा ज्ञापन
बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए सौंपा ज्ञापन

मिलक : भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में घूम रहे बेसहारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग की।

जिलाध्यक्ष आदेश शंखधार ने कहा कि क्षेत्र में बेसहारा पशुओं के कारण लोग परेशान हैं। इनके सड़कों पर खुलेआम घूमने के कारण हादसे बढ़ रहे है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में किसानों की फसलें बर्बाद कर रहे हैं। इससे किसान परेशान हैं। रात-रात भर जागकर अपनी फसलों की रखवाली कर रहे हैं। प्रदेश सरकार द्वारा लगातार इस संबंध में दिशा-निर्देश एवं योजनाएं चलाई जा रही हैं। लेकिन जमीनी स्तर पर कहीं कोई कार्य होता दिखाई नहीं दे रहा। इसका नतीजा है कि क्षेत्र में बेसहारा पशुओं की भरमार है। पशुपालन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इन्हें पकड़वाने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे। इससे किसानों में रोष है। चेतावनी देते हुए कहा कि बेसहारा पशुओं से अगर शीघ्र निजात नहीं दिलाई गई तो पशु चिकित्सालय पर बेमियादी धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष आदेश शंखधार, जिला प्रचार प्रमुख मुजीब कमाल, जिला उपाध्यक्ष डॉ.राजीव गंगवार, मोहित मौर्य, तेजपाल कोली, प्रेम बहादुर गंगवार, देवेंद्र गंगवार, धर्मेंद्र गंगवार, रतनलाल, कमोद शर्मा आदि रहे।

chat bot
आपका साथी