भेड़ों की मौत पर सांत्वना देने घर पहुंचे मसवासी चेयरमैन

जंगली कुत्तों के हमले के बाद 78 भेड़ों की मौत की जानकारी पर शनिवार को मसवासी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 11:35 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:06 AM (IST)
भेड़ों की मौत पर सांत्वना देने घर पहुंचे मसवासी चेयरमैन
भेड़ों की मौत पर सांत्वना देने घर पहुंचे मसवासी चेयरमैन

मसवासी : जंगली कुत्तों के हमले के बाद 78 भेड़ों की मौत की जानकारी पर शनिवार को मसवासी नगर पंचायत चेयरमैन हरिओम मौर्य भेड़ पालकों के घर पहुंचे। उन्हें सांत्वना दी और सरकारी मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। दो दिन पहले मसवासी के हसनपुर उत्तरी गांव में बाबू पाल के बाड़े में घुसे जंगली कुत्तों ने 78 भेड़ों को मौत के घाट उतार दिया था। 16 भेड़ घायल हो गई थी। बाबू पाल के भाई सूरज पाल की पांच वर्षीय बेटी प्रिया की भी उसी दौरान मौत हो गई थी। वह लंबे समय से बीमार चल रही थी।

chat bot
आपका साथी