रामपुर में आज से खुलेंगे बाजार

जिले के अन्य बाजारों में शुक्रवार से बाजार खुलेंगे लेकिन कोई भी ठेला या वाहन बाजार में नहीं जा सकेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 12:02 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 12:02 AM (IST)
रामपुर में आज से खुलेंगे बाजार
रामपुर में आज से खुलेंगे बाजार

रामपुर, जेएनएन। हॉटस्पॉट क्षेत्र को छोड़कर जिले के अन्य इलाकों में शुक्रवार से बाजार खुलेंगे। लेकिन, कोई भी ठेला या वाहन बाजार में नहीं जा सकेगा। वाहनों के लिए अलग से पार्किंग स्थल बनाए जा रहे हैं।

जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि बाजारों को खोलने के लिए नियम, शर्तें तय कर दी गई हैं। दुकानों पर शारीरिक दूरी का पालन जरूरी है। फ्रूट चाट आदि के ठेले भी बाजार से बाहर रहेंगे। हाईवे, बापू मॉल और बेनजीर बांध पर यह ठेले लगाए जा सकते हैं। वाहन भी बाजारों में नहीं ले जा सकते, जिन लोगों के घर बाजारों में हैं, वे भी वाहन का इस्तेमाल नहीं कर सकते। बाजार सुबह 10 से शाम छह बजे तक खुलेंगे। कोई भी दुकानदार अपना सामान दुकान के बाहर नहीं रखेगा। अगर किसी ने दुकान के शटर के बाहर सामान रखा तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। प्राइवेट आफिस खुलेंगे, लेकिन उनके वाहन सड़कों पर नहीं खड़े होंगे। शॉपिग कॉम्पलेक्स और रेस्टोरेंट अभी नहीं खुलेंगे। एसडीएम को दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने प्रतिष्ठानों को खोलने के संबंध में सभी एसडीएम को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि वे अपने-अपने तहसील क्षेत्रों के अंतर्गत शारीरिक दूरी एवं संक्रमण से बचाव संबंधी अन्य तरीकों को लागू करते हुए दुकानों को खोले जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही संपन्न कराएं। उन्होंने अनावश्यक भीड़ एवं वाहनों की पार्किंग संबंधी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने के लिए पार्किंग स्थल निर्धारित करने के निर्देश भी दिए। कहा कि दुकान के बाहर गोले बनाकर शारीरिक दूरी को बरकरार रखते हुए ही प्रतिष्ठानों को संचालित करने की कार्यवाही करवाई जाएगी। इस दौरान प्रत्येक दुकानदार को सैनिटाइजेशन का विशेष ध्यान रखना होगा। टांडा में दुकानों पर नंबरिग

टांडा : डीएम के आदेश पर तहसील प्रशासन ने दुकानें खुलवाने को दुकानों पर नंबरिग शुरू कर दी है। दुकानों पर लेखपाल द्वारा नंबर लिखा जा रहा है। इसके बाद संख्या के अनुसार दुकानें खोलने का आदेश होगा। पांच दिन पूर्व डीएम आन्जनेय कुमार सिंह ने पालिकाध्यक्ष मकसूद लाला समेत अन्य के साथ बैठक कर दुकानें खुलवाने आदि को विचार किया था। डीएम ने स्पष्ट कर दिया था कि कोई भी भीड़ वाला साप्ताहिक बाजार व अन्य मार्केट नहीं खोला जाएगा। सदर बाजार में मार्ग किनारे लगने वाले फड़, मीना बाजार भी नहीं लगेगा। दढि़याल मार्ग पर वेंडिग जोन बनाकर इसका प्रस्ताव प्रशासन को भेजा जाएगा, तब अनुमति मिलेगी। नगर में नंबर के अनुसार दुकानें खुलवाने को एसडीएम गौरव कुमार ने लेखपाल वीरू गौतम व अन्य कर्मियों से सदर बाजार में चौराहे से लेकर पूरी मार्केट में दुकानों पर नंबर डाले। दुकानों की सूची पूरी होने के बाद दुकानें खोलने का आदेश होगा। एसडीएम गौरव कुमार का कहना है कि दुकानों पर नंबर इसलिए लिखवाए हैं, ताकि कोई भी दुकान बिना किसी सूचना या नंबर के न खोली जाए। दुकानदारों को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए नंबर के अनुसार दुकानें खोलने को सूची जारी की जाएगी। दुकानदार बिना मास्क लगाए किसी को भी सामान नहीं देगा। लापरवाही पर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी