बिलासपुर में बाजार रहे बंद, किसानों ने नैनीताल रोड जाम कर दिया धरना

रामपुर बिलासपुर में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर नगर में भारत बंद का असर दिखाई दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 10:41 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 10:41 PM (IST)
बिलासपुर में बाजार रहे बंद, किसानों ने नैनीताल रोड जाम कर दिया धरना
बिलासपुर में बाजार रहे बंद, किसानों ने नैनीताल रोड जाम कर दिया धरना

रामपुर: बिलासपुर में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर नगर में भारत बंद का असर दिखाई दिया। इस दौरान किसानों ने मुख्य चौराहे पर चक्का जाम कर नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

सोमवार को किसान नगर के मुख्य चौराहे पर एकत्र हुए। माटखेड़ा मार्ग, पुरानी तहसील रोड, सिनेमा रोड, नैनीताल-रामपुर हाईवे, कैनाल मार्ग आदि मार्गों पर भ्रमण कर व्यापारियों से भारत बंद का समर्थन करने का आह्वान किया। इसके पश्चात मुख्य चौराहे पर रामपुर-नैनीताल हाईवे पर वाहनों को खड़ाकर चक्का जाम कर दिया। किसान धरने पर बैठ गए। किसान नेता एवं जिपं सदस्य अमरजीत सिंह ने कहा कि किसान अगर सरकार के जनविरोधी काले कानूनों का विरोध नहीं करेगा। तो वे आने वाले समय में चंद पूंजीपतियों का गुलाम बन कर रह जाएगा। भाकियू अंबावता के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी ने कहा कि केंद्र की गूंगी, बहरी सरकार किसानों की मांगों को सुनने के लिए तैयार नहीं है। मंडल उपाध्यक्ष जगजीत सिंह गिल, पूर्व जिलाध्यक्ष गुरविदर सिंह पन्नू, किसान नेता तजेंद्र सिंह विर्क, बलजीत सिंह बिट्टू, डा. गुरुशरणजीत सिंह, पंडित संतोष कुमार शर्मा, मनजीत सिंह अटवाल, मोहम्मद याकूब खां, जस्सा सिंह आदि ने भी विचार रखें। धरने के दौरान राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। अध्यक्षता भाकियू के पूर्व जिलाध्यक्ष गुरविदर सिंह पन्नू ने , जबकि संचालन मंडल उपाध्यक्ष जगजीत सिंह गिल ने किया।

-----------------

रोज की तरह खुला बाजार

संवाद सहयोगी, मिलक : नगर में भारत बंद का कोई असर दिखाई नहीं दिया। प्रतिदिन की तरह बाजार खुला। बाजारों में ग्राहकों की भीड़ रही। किसान संगठनों ने प्रतीकात्मक धरना-प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश संगठन मंत्री अजय बाबू गंगवार के नेतृत्व में नरेंद्र गंगवार, उमेश पटेल, वीरेंद्र गंगवार, हरपाल सिंह, मोहित गंगवार, ब्लाकाध्यक्ष राम बहादुर यादव, रूप किशोर, नरेंद्र सिंह, महेश बाबू, बाबू राम, कैलाश चंद्र, सतेंद्र कुमार, दामिनी गंगवार, देवकी राजपूत साहिबा मौजूद रहे।

उधर ,भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश संगठन मंत्री राशिद अंसारी के नेतृत्व में तीन बत्ती चौराहे पर एकत्र होकर बाजार बंद कराने का प्रयास किया, लेकिन दुकानदारों ने दुकानें बंद नहीं कीं। यहां भानु प्रताप गंगवार, गुरविदर सिंह, लक्खा सिंह, सोनू सिंह, शिवचरण राठौर, जाकिर, नईम कश्मीरी, मेहंदी हसन, सनी खां, रिजवान अंसारी मौजूद रहे

सैदनगर : क्षेत्र में बंद का असर नहीं दिखा। सैदनगर चौकी प्रभारी राजीव कुमार फोर्स के साथ लगातार क्षेत्र के चौराहों पर निरीक्षण करते रहे। कहीं भी किसी व्यक्ति द्वारा जबरन किसी दुकान को बंद न कराया जाए इसका विशेष ध्यान रखा गया।

-------------

स्वार में कुछ देर के लिए किया बंद का समर्थन संवाद सूत्र, स्वार : संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद के आहवान पर किसानों ने भ्रमण कर दुकानदारों से दुकानें बंद करने की अपील की। थोड़ी देर के लिए भारत बंद का असर दिखाई दिया, लेकिन बाद में दुकानें खुलनी शुरू हो गईं। किसानों ने जगह-जगह मुख्य मार्गों पर जाम लगाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। नगर में उत्तराखंड के शिकारपुर बार्डर, मिलक खानम में किसानों ने मार्गों पर जाम लगा प्रदर्शन किया।

भाकियू अंबावता के जिला उपाध्यक्ष सुच्चा सिंह नामधारी व ब्लाकाध्यक्ष शाहनबाज जमील के नेतूत्व में तीनों कृषि कानूनों का विरोध जताया। इस दौरान पूर्व प्रधान जगजीत सिंह जोगी, सिराज अहमद, अहमद रजा, शकील अहमद, तौहीद अली, शन्नो अली, राशिद अली, मुख्तार अली, नजाकत अली, साबिर अली मौजूद रहे। वहीं भाकियू अराजनैतिक के मंडल उपाध्यक्ष मनजीत सिंह ढींढसा, जिला उपाध्यक्ष सलामत जान, अमीर अहमद, अमरजीत सिंह, सादिक अली, जगजीत सिंह, बारिश अली, जरनैल सिंह और मिलकखानम में जयदीप सिंह, कुलदीप सिंह, बिटटु सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी अकबर अली, हरपाल सिंह मौजूद रहे।

---

शाहबाद में किसानों ने किया प्रदर्शन

संसू, शाहबाद : संयुक्त किसान मोर्चा के सोमवार को भारत बंद के आहवान पर भाकियू असली एवं अंबावता के कार्यकर्ता रामपुर मार्ग स्थित रामगंगा नदी के पुल पर एकत्र हुए। शाहबाद-रामपुर मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। भाकियू असली के जिलाध्यक्ष प्रेमपाल यादव, हाजी मुहम्मद रफीक, आकिल खां, शेर सिंह मौर्य, विक्रम सिंह सागर आदि मौजूद रहे।

उधर भाकियू टिकैत के कार्यकर्ता प्रदेश मंत्री दरयाब सिंह यादव के नेतृत्व में निरीक्षण भवन में एकत्र हुए। प्रदर्शन के बाद बिलारी-शाहबाद मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे कोतवाल शिव चरन सिंह ने किसानों को समझाकर जाम खुलवाया। इस मौके पर प्रमोद यादव, फौजी बूंदू अहमद, अ़खला़क अहमद, राहत खां, रंजीत यादव, डा.फूल सिंह आदि मौजूद रहे। चौराहे पर जाम लगाकर प्रदर्शन

संसू, पटवाई : भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने भारत बंद के तहत सोमवार को दुकानों को बंद कराया। इसके बाद चौराहे पर बैठकर शाहबाद-रामपुर मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर संयुक्त मोर्चा शाहबाद के ब्लाकाध्यक्ष सुरजीत सिंह, एवं पटवाई के किसान मौजूद रहे। बांटी पानी की बोतलें

संस, रामपुर : वीर खालसा सेवा समिति की ओर से सोमवार को आंबेडकर पार्क पर धरना दे रहे किसानों को पानी की बोतलें वितरित कीं गई। जिलाध्यक्ष अवतार सिंह, चेयरमैन सरदार मनमीत सिंह, चरणजीत सिंह, सेवा सिंह, सुरजीत सिंह, सोनू शर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी