तीन दिन बंद रहेगी मंडी

जागरण संवाददाता रामपुर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 11:04 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 11:04 PM (IST)
तीन दिन बंद रहेगी मंडी
तीन दिन बंद रहेगी मंडी

जागरण संवाददाता, रामपुर : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्र के आहवान पर नौ से 11 जुलाई तक जिले में भी सभी मंडी समितियां बंद रखने का निर्णय लिया गया है। जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार कृषि मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार कृषि उत्पादों को मंडी समिति के मंडी शुल्क से मुक्ति दे दी गई है। मगर उत्तर प्रदेश सरकार ने मंडी समिति परिसर में व्यापार पर दो प्रतिशत मंडी शुल्क जारी रखा है। इससे मंडी के भीतर काम करने वाले व्यापारियों के सामने गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है, क्योंकि मंडी के अंदर टैक्स देय है, जबकि मंडी के बाहर व्यापार पर कोई देयता नहीं है। इस विसंगति को समाप्त कराने के लिए बंदी की जा रही है। इस पर प्रांतीय अध्यक्ष के आहवान पर रामपुर, बिलासपुर, शाहबाद, मिलक, स्वार-टांडा के व्यापारी भी अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।

मिलक : नवीन मंडी समिति के आढ़तियों ने शासन द्वारा घोषित मंडी समिति शुल्क नीति के विरोध में मंडी सचिव को ज्ञापन सौंपकर तीन दिन मंडी को पूर्ण रुप से बंद रखने का फैसला किया। ज्ञापन में लिखा है कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर शासन द्वारा घोषित मंडी शुल्क नीति के विरोध में नवीन मंडी स्थल तीन दिन तक बंद रहेगी। कहा कि सरकार मंडी में ढाई प्रतिशत मंडी शुल्क देयता को तत्काल प्रभाव से समाप्त करे। इस दौरान आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार बजरंगी, महामंत्री महेश गुप्ता, राजेश बाबू गुप्ता, अनुज गुप्ता, राजीव कुमार, शिव शंकर, रिजवान खान आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी