रामलीला मैदान की जमीन को कराएं कब्जा मुक्त

मिलक भारतीय किसान संघ की बृहस्पतिवार को कार्यालय पर बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 12:26 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 12:26 AM (IST)
रामलीला मैदान की जमीन को कराएं कब्जा मुक्त
रामलीला मैदान की जमीन को कराएं कब्जा मुक्त

मिलक : भारतीय किसान संघ की बृहस्पतिवार को कार्यालय पर बैठक हुई। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर रामलीला मैदान की जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की।

जिलाध्यक्ष आदेश शंखधार ने कहा कि नगर के बीचोंबीच उद्यान विभाग की भूमि है। जिस पर पिछले कई वर्षों से रामलीला का मंचन तथा श्री श्याम बाबा का संकीर्तन किया जाता है। इस जमीन पर कुछ दबंगों ने अवैध रूप से दुकानों का निर्माण करा लिया है। उद्यान विभाग से इस बारे में कई बार शिकायत की जा चुकी है। मगर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। नगर का प्रत्येक व्यक्ति चाहता कि इस भूमि की पक्की पैमाइश हो और पूरी भूमि को कब्•ा मुक्त कराया जाए। इस संबंध में कार्यकर्ताओं ने तहसील में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर डा.राजीव गंगवार, ब्रह्माशंकर पाण्डेय, मोहित मौर्य, प्रेम बहादुर गंगवार, तेजपाल कोली, पवन गंगवार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी